केरल के एक अमीर CEO ने ऐसा ही किया है। उन्होंने न सिर्फ राज्य की पहली Lamborghini Urus Performante खरीदी बल्कि उसके लिए खास नंबर पाने के लिए ऑनलाइन नीलामी में करोड़ों की गाड़ी के साथ लाखों खर्च कर दिए। ये नंबर अब केरल का सबसे महंगा VIP वाहन नंबर बन गया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने गाड़ी की झलक दिखाते हुए इसे “परिवार का नया सदस्य” कहा। आइए जानते हैं इस चमचमाती गाड़ी और नंबर की पूरी कहानी।
रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर VIP नंबर की खरीद
केरल के कोच्चि शहर में एक IT कंपनी के CEO ने अपनी नई लग्जरी कार Lamborghini Urus Performante के लिए एक बेहद खास और महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर खरीदा है। ये नंबर है ‘KL 07 DG 0007’, जिसकी कीमत करीब ₹45.99 लाख है। यह केरल में अब तक का सबसे महंगा “फैंसी व्हीकल नंबर” माना जा रहा है। इस नंबर की नीलामी 7 अप्रैल को राज्य के मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट (MVD) द्वारा ऑनलाइन की गई थी। इस अनोखे नंबर को पाने के लिए 5 लोगों ने बोली लगाई थी, लेकिन अंत में दो लोगों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और आखिर में Litmus 7 Systems Consulting Private Limited के CEO वेंणु गोपालकृष्णन ने इसे अपने नाम कर लिया।
🚨 A vehicle registration number, KL 07 DG 0007, was auctioned in Kochi for a staggering price of Rs 45 lakh. A record in India. pic.twitter.com/c1t4Q7xG6g
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) April 8, 2025
---विज्ञापन---
इंस्टाग्राम पर दिखाया कार का जलवा
वेंणु गोपालकृष्णन ने अपनी नई लाइम ग्रीन कलर की Lamborghini Urus Performante की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उन्होंने इसे “परिवार का नया सदस्य” बताया। उन्होंने लिखा, “इंतजार खत्म हुआ। मिलिए हमारे परिवार के नए सदस्य से केरल की पहली Lamborghini Urus Performante। ये गाड़ी अपने रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन नंबर ‘KL 07 DG 0007’ के कारण भी चर्चा में है।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग गाड़ी के साथ-साथ नंबर को लेकर भी हैरानी जता रहे हैं।
कार के शौक और लाइफस्टाइल की झलक
यह कार करीब ₹4 करोड़ की बताई जा रही है और यह परफॉर्मेंस और लग्जरी का एक शानदार मेल है। Lamborghini Urus Performante को इसकी ताकतवर इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और शानदार रफ्तार के लिए जाना जाता है। CEO के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से यह भी पता चलता है कि उन्हें सुपरकार्स और बाइक्स का काफी शौक है। उनकी पिछली पोस्ट्स में Lamborghini Huracán Sterrato और BMW M1000 XR बाइक भी नजर आती हैं।
फैंसी नंबरों की बढ़ती लोकप्रियता
केरल सरकार ने खास (फैंसी) गाड़ियों के नंबरों को छह अलग-अलग ग्रुपों में बांटा है। इन नंबरों की शुरुआती कीमत ₹3,000 से शुरू होकर ₹1 लाख तक होती है। जैसे ‘0001’ और ‘0007’ जैसे नंबर बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं, इसलिए इनकी कीमत सबसे ज्यादा होती है। अभी हाल ही में एक खास नंबर KL 07 DG 0001 की बोली ₹25.52 लाख में लगी। यह नंबर एक नीलामी (ऑक्शन) में बिका। ऐसे नंबरों की नीलामी से सरकार को बहुत अच्छा पैसा मिलता है। अमीर लोग इन खास नंबरों को अपने गाड़ियों पर लगवाते हैं ताकि लोग उनकी गाड़ी को देखकर उनके रुतबे को पहचान सकें। उनके लिए ये नंबर एक तरह का स्टेटस सिंबल बन जाते हैं।
Edited By