---विज्ञापन---

देश

Kerala: दादी से लेकर भाई तक 5 लोगों की हत्या, मां लड़ रही जिंदगी-मौत की लड़ाई, क्यों दरिंदा बन गया अफान?

Kerala News: केरल के तिरुवनंतपुरम में 23 साल के अफान ने अपनी प्रेमिका समेत 5 लोगों की हत्या कर दी, जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने अपनी मां पर भी हमला किया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया था।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 25, 2025 20:10
Mass Murderer Afan

Kerala Mass Murder: केरल के तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु में एक ही दिन में 5 लोगों की हत्या किए जाने की दर्दनाक खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय अफान ने सोमवार को 6 लोगों पर क्रूरता से हमला किया था। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अफान नशे की हालत में था और उसने अपनी दादी, चाचा-चाची, छोटे भाई और अपनी 19 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की ओर से की गई हत्याएं ‘क्रूर’ थीं और उसके नशीले पदार्थों के सेवन के सबूत भी मिले हैं।

खुद थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद अफान खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस अधिकारी से कहा, ‘मैंने 6 लोगों को मार दिया और खुद भी जहर खा लिया है।’ आरोपी ने दावा किया कि उसने चूहे मारने की दवा पी ली है। पहले तो पुलिस को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां 5  शव पड़े मिले और उसकी मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। मृतकों में अफान की दादी सलमा बीवी (88), उसका छोटा भाई अफसान (13), उसकी गर्लफ्रेंड फरसाना (19), उसके चाचा लतीफ और लतीफ की पत्नी शाहिदा शामिल हैं। वहीं, अफान की मां शमी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

---विज्ञापन---

अफान ने क्यों की गर्लफ्रेंड की हत्या?

अफान ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की जान डर और लगाव की भावना के कारण ली। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कहा कि ‘अगर मैं मर गया तो मेरी प्रेमिका अकेली रह जाएगी।’ इससे पता चलता है कि वह प्रेमिका को अपने पीछे छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। अफान और फरसाना की प्रेम कहानी वेंजारामूडू में उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुई थी। फरसाना, उस इलाके के एक कॉलेज की होनहार पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा थी और अपने एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए जानी जाती थी। जिस दिन उसकी मौत हुई, उस दिन अपने परिवार से कह कर गई थी कि वह ट्यूशन के लिए जा रही है। लेकिन, उसके परिवार को क्या पता था अब वह कभी वापस नहीं आएगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3:30 बजे अफान उसे उसके घर से ले गया और अपने घर की ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में ले गया, जहां उसने फरसाना की बेरहमी से हत्या कर दी।

अलग-अलग जगहों पर हत्या को दिया अंजाम

जांच के दौरान पता चला कि अफान ने 3 अलग-अलग घरों में हत्याओं को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल से एक घर से दूसरे घर गया। हत्या करने के लिए अफान सबसे पहले अपने घर पेरुमाला से करीब 14 किलोमीटर दूर कल्लरा-पंगोडे पहुंचा। जहां उसने दोपहर 3 बजे के करीब अपनी दादी सलमाबीबी की हत्या की। दादी की हत्या के बाद वो 16 किलोमीटर दूर चुल्लालम पहुंचा। जहां उसने अपने पिता के भाई लतीफ और लतीफ की पत्नी शाहिदा की हत्या की। इसके बाद वो वापस पेरुमाला लौटा, जहां उसने अपनी प्रेमिका फरसाना और भाई अफसान की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को शक है कि अफान ड्रग्स का आदी था और उसने नशे की हालत में इन हत्याओं को अंजाम दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह किसी अपराधी गैंग या नशे के कारोबारियों से तो नहीं जुड़ा था। पुलिस आर्थिक तंगी से लेकर लव एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अफान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है क्योंकि उसने जहर खा लिया था और फिलहाल तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

पड़ोसियों ने किया बड़ा दावा

इस हत्याकांड के बाद से अफान के परिवार और आसपास के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उसने ऐसा किया। अफान के घर के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने कहा कि वह अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करता था और उसकी देखभाल करता था। मैं यकीन नहीं कर सकती कि उसने ऐसा किया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का यह भी कहना है कि अफान एक अच्छा लड़का है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 25, 2025 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें