---विज्ञापन---

देश

ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर; पढ़ें कठुआ एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से 6 दिन से चल रही मुठभेड़ की इनसाइड स्टोरी पढ़ें। एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकी ढेर किए गए हैं। वहीं 3 जवान शहीद भी हुए हैं। 6 और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Updated: Mar 28, 2025 08:50
Jammu Kashmir Kathua Encounter

जम्मू कश्मीर के कठुआ में जंगलों में पिछले 6 दिन से आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों ने हीरानगर में एक परिवार को बंधक बना लिया था, जिनके रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। बंधक परिवार को बचा लिया गया, लेकिन आतंकी राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव से सटे जंगल में छिप गए। करीब 9 आतंकी छिपे होने का सुराग मिला, जिन्हें पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), भारतीय सेना के जवानों, BSF-CRPF की टीमों ने जंगल और गांव को घेर लिया।

आतंकियों को सरेंडर करने को ललकारा गया तो उन्होंने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में भी फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में SOG के 3 जवान शहीद हो गए, जिन्होंने जम्मू मेडिकल कॉलेज (JMC) में दम तोड़ा। वहीं 3 आतंकी भी ढेर किए गए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। शहीद जवानों के नाम तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह बताए गए हैं। मुठभेड़ में डिप्टी SP धीरज सिंह भी घायल हुए हैं। पढ़ें एनकाउंटर की कहानी…

---विज्ञापन---

 

23 मार्च को क्या हुआ था?

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, कठुआ के हीरानगर में 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। सुरक्षाबलों ने घेराव किया तो वे सान्याल से होते हुए जखोले गांव में घुस गए। गांव में उन्होंने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया, लेकिन परिवार के तीनों सदस्य उनके चंगुल से छूटकर भाग निकले। इस दौरान बच्ची घायल हो गई। सुरक्षाबलों ने पीड़ित परिवार को रेस्क्यू किया

महिला ने बताया कि उसने आतंकियों को कमांडो की वर्दी पहने देखा। वे सभी जंगल की तरफ भाग गए। जंगल हीरानगर सेक्टर से 30 किलोमीटर दूर है। जंगल को घेरकर कार्रवाई की गई तो आतंकियों ने बमबारी और फायरिंग की। आज आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का छठा दिन है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात भी फील्ड में हैं।

 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को दबोचने के लिए UAVs, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन, थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली है। हीरानगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान M4 कार्बाइन की 4 लोडेड मैगजीन, 2 ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने का सामान और IED बरामद हुआ।

 

First published on: Mar 28, 2025 08:33 AM

संबंधित खबरें