Kathua Cloudburst Live Updates: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के बाद से आपदा आई हुई है। मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
Kathua Cloudburst Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 17 अगस्त की सुबह बादल फट गया। इससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया। बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जम्मू पठान हाईवे का एक हिस्सा कट गया है, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन में भी पानी भर गया है। अभी तक आपदा में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। इसमें 5 नाबालिग शामिल हैं।
हाल में ही प्रदेश के किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से करीब 60 लोगों की मौत हुई थी। वहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इसी मानसून में उत्तराखंड के उत्तराकाशी और हिमाचल के किन्नौर में बादल फट चुके हैं।
कठुआ में बादल फटने की घटना की हर अपडेट पाने के लिए लाइव अपडेट के साथ बने रहें…
म्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले के जोध खड्ड और जुथाना सहित कई इलाकों में हुए भूस्खलन से हुई दुखद जनहानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया है। इस भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल राहत, बचाव और निकासी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
कठुआ के डीसीपी राजेश शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने की घटना हुई है। कठुआ के जोध गांव में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुई। भूस्खलन से 2-3 घर प्रभावित हुए हैं। 6 लोगों के फंसे होने की खबर है; बचाव अभियान जारी है। भारी बारिश के कारण रास्ते में कुछ सड़कें भी बह गई हैं।
कठुआ आपदा पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि जंगलोट क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की। 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को नुकसान पहुंचा है, जबकि पुलिस स्टेशन कठुआ प्रभावित हुआ है। नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से बड़ी आपदा आ गई। इसमें अभी तक 4 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है। वहीं घायलों की संख्या 6 बताई जा रही है। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही है।