नई दिल्ली: आज से आम जनता के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू खोल दिया गया है। दिल्ली मेट्रो यात्रियों को इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा जाने के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी। यात्रियों को भैरव रोड से बस मिलेगी। ये इलेक्ट्रिक बसें भैरव रोड से यात्रियों को पिक करके नेशनल स्टेडियम सी हेक्सगॉन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी। यहां से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है।
अभी पढ़ें – राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत
इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 15.5 किलोमीटर लंबे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का भी उद्घाटन किया। ये सेंट्रल विस्टा एवेन्यू 19 महीने तक लगातार चले काम के बाद बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण से हुई। सुभाष चंद्र बोस की ये प्रतिमा 28 फुट ऊंची हैं।
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ देश को समर्पित करते हुए कहा कि बदलाव केवल प्रतीकों तक ही सीमित नहीं है, ये बदलाव देश की नीतियों का भी हिस्सा बन चुका है। आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदला चुका है। भारतीय बजट, जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है।
अभी पढ़ें – Delhi: आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिरी, राहत बचाव कार्य जारी
उन्होंने आगे कहा कि अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे। राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें