Autorickshaw Blast: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने मंगलुरु में चलते हुए ऑटोरिक्शा में विस्फोट के एक दिन बाद रविवार को कहा कि ये आतंकी घटना है। इसकी जांच पड़ताल जारी है।
डीजीपी ने एक ट्वीट में कहा कि अब इसकी पुष्टि हो गई है। विस्फोट आकस्मिक नहीं है, बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी कृत्य है। कर्नाटक राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ इसकी गहन जांच कर रही है।
Karnataka| State police has launched an intensive investigation into the auto-rickshaw blast incident in Mangaluru. It is suspected that this may be a terror-related incident. Along with state police, central investigation teams will also join hands: Home Minister Araga Jnanendra pic.twitter.com/BMs5ZE4Z9K
— ANI (@ANI) November 20, 2022
---विज्ञापन---
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा कि राज्य पुलिस ने मंगलुरु में ऑटो-रिक्शा विस्फोट की घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय जांच दल भी हाथ मिलाएंगे।
शनिवार को चलते ऑटो में हुआ था धमाका
शनिवार को एक चलते हुए ऑटोरिक्शा में विस्फोट हो गया था। घटना में ऑटो ड्राइवर और एक यात्री झुलस गए। ऑटो चालक के मुताबिक, यात्री के बैग में कुछ था जिससे आग लग गई और धमाका हो गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि ऑटो एक इमारत के पास रुकी जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।
इससे पहले, पुलिस ने विस्फोट से इनकार किया था और कहा था कि ऑटोरिक्शा में आग लगी थी और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर भेजा गया था। अब, पुलिस ने पुष्टि की है कि विस्फोट आकस्मिक नहीं था बल्कि गंभीर क्षति पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आतंकवादी कार्य था। आगे की जांच चल रही है।