---विज्ञापन---

पत्नी को 150 कॉल कीं, फोन नहीं उठाया तो 230 KM ट्रैवल कर घर पहुंचा पति, गला घोंटकर कर दी हत्या

Karnataka police constable strangulated wife to death: बेंगलुरु में एक पुलिस कांस्टेबल ने फोन न उठाने के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। इस मामले में मृतका के परिवार ने आरोपी को आजीवन कारवास की सजा सुनाने की मांग की है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 8, 2023 13:53
Share :
पत्नी को 150 कॉल कीं, फोन नहीं उठाया तो 230 KM ट्रैवल कर घर पहुंचा पति, गला घोंटकर कर दी हत्या

Karnataka police constable strangulated wife to death: कर्नाटक के बेंगलुरु में कांस्टेबल ने फोन न उठाने के चक्कर में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी को 150 कॉल की थीं, कथित तौर पर उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह 230 KM ट्रैवल कर पत्नी के पैतृक घर पहुंचा। यहां पर उसने पहले कीटनाशक पीया फिर बाद में गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी।

11 दिन पहले मृतका ने दिया था बच्चे को जन्म

जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स को अपनी पत्नी पर शक हुआ कि वो उसके फोन का जवाब क्यों नहीं दे रही है। इससे गुस्सा आए पति ने अपना आपा खो दिया और चामराजनगर शहर से 230 किमी की यात्रा कर अपनी पत्नी के पैतृक घर होसकोटे पहुंचा। यहां पर उसने पहले कीटनाशक पीया फिर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा। बता दें कि बीई कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट प्रतिभा बेट्टाहलासुर ग्राम पंचायत के सचिव सुब्रमणि की छोटी बेटी थी। उन्होंने 13 नवंबर, 2022 को किशोर से शादी की। किशोर कोलार जिले के वीरपुरा से हैं। 24 वर्षीय मृतका ने 11 दिन पहले होसकोटे के पास कलाथुर गांव में लड़के को जन्म दिया था।

---विज्ञापन---

Crime News, Latest Crime News, Rape, Criminal Cases, Crime News Online - India Today

कॉलेज के पुरुष साथियों के साथ घूमने का आरोप

पुलिस के अनुसार, किशोर को प्रतिभा के चरित्र पर संदेह था और वह नियमित रूप से उसके मैसेज और कॉल डिटेल्स को चेक करता था, उसे मैसेज भेजने या उससे बात करने वाले हर शख्स के बारे में पूछताछ करता था। वह अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाता था कि वह अपने कॉलेज के कुछ पुरुष साथियों के साथ घूमती थी। रविवार शाम को किशोर ने प्रतिभा को फोन किया और किसी बात पर उसे डांटने लगा। जब प्रतिभा रो रही थी तो उसकी मां वेंकटलक्ष्मम्मा ने फोन उठाया और कॉल काट दी और प्रतिभा से कहा कि अगर वह रोती रही तो उसके नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिभा किशोर की कॉल अटेंड न करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बार-बार समझाने पर भी नहीं मानी बेटी, तो पिता ने पहले पीटा फिर पिलाया कीटनाशक, मौत

आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाने की मांग 

इसके बाद अगली सुबह प्रतिभा को पता चला कि किशोर ने उसे 150 बार फोन किया था। प्रतिभा ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। पुलिस के मुताबिक, किशोर सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे प्रतिभा के पैतृक घर पहुंचा। जब वह घर आया तो वेंकटलक्ष्मम्मा छत पर जा रही थी। प्रतिभा और बच्चा घर की पहली मंजिल पर थे। पुलिस ने बताया कि किशोर ने पहले कीटनाशक पीया और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उसने दुपट्टे से गला घोंटकर प्रतिभा की हत्या कर दी। वेंकटलक्ष्मम्मा नीचे आईं और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। खतरे को भांपते हुए उसने खटखटाना जारी रखा और किशोर से दरवाजा खोलने को कहा। इसके बाद उसने मौके से भागने से पहले अपनी पत्नी की मां से कहा कि मैंने उसे मार डाला, मैंने उसे मार डाला। मृतका के पिता सुब्रमणि ने किशोर के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किशोर की मां उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रही थी। पिता की शिकायत के आधार पर किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में नर्सिंग की छात्रा ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, पुलिस बोली- शादीशुदा लड़की को था पति का डर

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 08, 2023 01:49 PM
संबंधित खबरें