---विज्ञापन---

देश

बेंगलुरु में नर्सिंग की छात्रा ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, पुलिस बोली- शादीशुदा लड़की को था पति का डर

Bengaluru nursing student committed suicide with her lover: छात्रा की पहचान 20 साल की सौमिन दास जबकि उसके बॉयफ्रेंड की पहचान केरल के रहने वाले 29 साल के अभिल अब्राहम के रूप में हुई है।

Author Edited By : Om Pratap Updated: Nov 7, 2023 19:01
Bengaluru nursing student committed suicide with her lover
सौमिनी और अभिल की फाइल फोटो।

Bengaluru nursing student committed suicide with her lover: बेंगलुरु में नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड ने रविवार को लड़के के घर में वारदात को अंजाम दिया। छात्रा की पहचान 20 साल की सौमिन दास जबकि उसके बॉयफ्रेंड की पहचान केरल के रहने वाले 29 साल के अभिल अब्राहम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद कोथनूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौमिनी बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी, जबकि अभिल शहर में एक नर्सिंग सेवा एजेंसी चलाता था। कथित तौर पर सौमिनी और अभिल कुछ महीने पहले ही मिले थे। थोड़ी दिनों की मुलाकात और बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने लिव इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। बता दें कि सौमिनी पहले से शादीशुदा थी।

---विज्ञापन---

हाल ही में घर गई थी सौमिनी, पति को दी थी अपने अफेयर की जानकारी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की नर्सिंग छात्रा हाल ही में अपने पश्चिम बंगाल गई थी। पुलिस ने कहा कि उसने अपने अफेयर के बारे में अपने पति को बताया था और कहा था कि वो अब शादीशुदा रिश्ते में नहीं रह सकती है। छात्रा को डर था कि अफेयर की जानकारी के बाद उसका पति कुछ कर सकता है। पुलिस को संदेह है कि सौमिनी के पति के डर ने ही सौमिनी और अभिल के खुद को आग लगाने के फैसले में भूमिका निभाई होगी, हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सौमिनी और अभिल के पड़ोसियों ने उनकी चीखें सुनीं और फ्लैट पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने खुद को आग लगा थी। इसके बाद कुछ लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लोगों ने बताया कि आग से झुलसने के बाद सौमिनी की पहले मौत हुई, जबकि अभिल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस बोली- घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

मामले की जांच में जुटी कोथनूर पुलिस ने कहा कि अब तक कोई नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण जानने के लिए सौमिनी और अभिल के मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं।

First published on: Nov 07, 2023 07:01 PM

संबंधित खबरें