---विज्ञापन---

देश

‘फिदायीन बनकर पाकिस्तान जाऊंगा…’, कर्नाटक के मंत्री की पीएम मोदी और शाह से अपील, बयान वायरल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री जमीर अहमद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है। उन्होंने सरकार से युद्ध में भेजे जाने की अपील की है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 3, 2025 12:35
Karnataka minister Zameer Ahmed statement
Karnataka minister Zameer Ahmed

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर भारतीय के मन में एक ही सवाल है कि भारत, पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कब करेगा? इस बीच कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री जमीर अहमद का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए आत्मघाती बम लेकर जाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है। अगर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह उन्हें इजाजत दें तो वे युद्ध में शामिल होने को तैयार हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का हमसे कोई रिश्ता नहीं- मंत्री

कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं। पाकिस्तान का हमसे कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है। पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है। अगर पीएम मोदी और अमित शाह मुझे इजाजत दे तो मैं पाकिस्तान जाकर युद्ध करने को तैयार हूं। मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर जंग होगी तो मैं तैयार हूं। बतौर मंत्री मैं पाकिस्तान जाकर जंग लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। जरूरत पड़ी तो मैं फिदायीन हमलावर बनकर भी जाऊंगा। मैं मजाक नहीं कर रहा।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान को भारत का जोरदार ‘तमाचा’; बंद किया गया आयात-निर्यात, बड़ा झटका देने की भी तैयारी

मैं बम पहनूंगा और पाकिस्तान जाऊंगा- मंत्री

सिद्धारमैया की सरकार में मंत्री जमीर अहमद ने कहा कि देश की खातिर अगर मोदी और शाह मुझे आत्मघाती हमलावर भी बनाएंगे तो अल्लाह कसम मैं बम पहनूंगा और पाकिस्तान जाऊंगा। मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को जघन्य और अमानवीय कृत्य बताया। उन्होंने हमले के खिलाफ सभी भारतीयों से एकजुट होने की अपील की और केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

ये भी पढ़ेंः भारत के डर से POK में दहशत! मदरसे-एयर स्पेस बंद, LOC पर पहुंचा खाने-पीने का सामान और दवाइयां

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 03, 2025 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें