कर्नाटक मंगलुरु सिटी पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है। इस ठग पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप है। यह ठग फर्जी लोन और जमीन की खरीदारी के बहाने बनाकर अमीर व्यापारियों से करोड़ों रुपये ऐंठता था। मंगलुरु पुलिस आधी रात को इसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इस ठग के घर की जो तस्वीरें सामने आईं, उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। घर फिल्मी स्टाइल में बना हुआ था।
पुलिस कमिश्नर और सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी
जेपीनामोगारू इलाके में मौजूद ठग रोहन सलदान्हा के घर पर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार रेड्डी और सहायक पुलिस आयुक्त रवीश नायक के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। सलदान्हा का घर आलीशान बना हुआ था, एकदम फिल्मी स्टाइल में। घर के अंदर गुप्त कमरे बने हुए थे। दरवाजों को ऐसे बनाया गया था कि पहली बार कोई खोज ही न सके।
सलदान्हा पर आरोप है कि उसने 500 करोड़ रुपये तक के व्यावसायिक ऋण और रियल एस्टेट निवेश का वादा किया था। इसके बाद उसने पीड़ितों से प्रोसेसिंग फीस और कानूनी मंजूरियों के लिए 50 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक ले लिए। पैसे मिलने के बाद सलदान्हा सभी संपर्क तोड़ देता और गायब हो जाता।
#WATCH | Karnataka | Police conducted a raid at the residence of fraudster Rohan Saldana and detained him, late last night in Mangaluru pic.twitter.com/Wy02JnRm2W
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 18, 2025
तीन महीने में 40 करोड़ का लेन-देन
जांच में सामने आया कि सलदान्हा के एक बैंक अकाउंट में तीन महीनों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन हुए हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस शख्स द्वारा की गई धोखाधड़ी का पैमाना काफी बड़ा है। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके काले कारनामों से कमाए गए साम्राज्य की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : तब्लीगी जमात को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 70 भारतीयों पर दर्ज 16 केस रद्द
रोहन सलदान्हा ने अपने घर को ऐसे डिजाइन करवाया था कि वह आसानी से छिप सके और गायब हो सके। भव्य हवेली में महंगे सामान रखे गए थे। बताया गया कि तीन से पांच लाख रुपये के सजावटी पौधे रखे गए थे, पुरानी शैंपेन और विदेशी शराब का बड़ा स्टोरेज भी घर में मौजूद था। इतना ही नहीं, घर में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगे थे, जिनके जरिए वहां आने-जाने वालों पर वह नजर रखता था।
यह भी पढ़ें : डॉक्टर के पेट में अटेंडेंट ने मारी लात, वायरल वीडियो पर क्या बोले जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल?
पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर सलदान्हा ने जो इतनी संपत्ति बनाई है, उसके लिए पैसे कहां से एकत्र किए। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ तो नहीं है।