---विज्ञापन---

कौन थे IPS हर्षवर्धन? जिनकी पहली पोस्टिंग बनी आखिरी, जॉइनिंग के लिए जाते समय मौत

IPS Officer Car Accident: कर्नाटक में IPS अफसर की कार हादसे में मौत हो गई। सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से उनकी जान चली गई। अफसर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। आइए जानते हैं कि हादसा कहां और कैसे हुआ?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 2, 2024 11:52
Share :
IPS Officer Car Accident
ज्यादा खून बहने से गई अफसर की जान।

Karnataka IPS Harshavardhan Accident: कर्नाटक के हासन जिले में हुए कार हादसे में IPS अफसर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रोबेशनरी अफसर हर्षवर्धन के रूप में हुई है, जो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग जॉइन करने जा रहे थे, लेकिन हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया।

बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़े पेड़ और मकान से टकरा गई। हादसे में घायल हर्षवर्धन को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर में चोट लगने से ज्यादा खून बहने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में उनके ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें लगीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:श्रद्धालुओं की बस में भीषण अग्निकांड, डेरा राधा स्वामी में सत्संग सुनने जा रहे थे 61 लोग

2023 बैच के अधिकारी थे हर्षवर्धन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार मध्य प्रदेश में बसा था। वे सहायक पुलिस अधीक्षक की पोस्ट जॉइन करने के लिए हासन जा रहे थे। ट्रेनिंग के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग थी, लेकिन नई शुरुआत की खुशियां टारगेट तक पहुंचने से पहले मातम में बदल गईं। उन्होंने मैसूर स्थित पुलिस एकेडमी में 4 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा टायर फटने के कारण ही हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मंदिर में तोड़-फोड़, हिंदुओं पर पथराव, पुजारी गिरफ्तार; बांग्लादेश में Iskcon पर विवाद क्यों-कहां से हुआ शुरू?

पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया था UPSC

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन आजकल उनका परिवार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहता है। उनके पिता सिंगरौली के SDM हैं और उनका नाम अभिषेक सिंह है। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC क्रैक किया और IPS बनने का फैसला लिया। उन्हें 153वीं रैंक मिली थी। पहले अटेम्प्ट में ही उन्होंने UPSC क्लीयर किया था।

यह भी पढ़ें:4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, कोर्ट ने फांसी का फरमान सुनाया; जानें क्यों हैवान बना था शख्स?

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 02, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें