---विज्ञापन---

Watch Video: दिनदहाड़े महिला टीचर का अपहरण, जबरदस्ती SUV में बैठाकर ले गए बदमाश

Karnataka Crime News: कर्नाटक में एक महिला टीचर को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने टीचर को जबरदस्ती एसयूवी में बैठाकर ले गए।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 30, 2023 17:40
Share :
Karnataka Hassan Crime News

Karnataka Crime News: कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। तीन बदमाशों ने एक 23 वर्षीय स्कूल शिक्षिका को एक एसयूवी कार में जबरदस्ती बैठाकर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने इस घटना को उस जगह अंजाम दिया,जहां वह पढ़ाती थी। पीड़ित महिला का नाम अर्पिता है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश महिला टीचर को पकड़कर एक एसयूवी (SUV) में बैठाकर ले जाते हैं।

अर्पिता की मां ने रिश्तेदार पर लगाया आरोप

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि अर्पिता की मां ने रिश्तेदार रामू पर उसके अपहरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। परिवार ने कहा है कि दोनों करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

हसन पुलिस प्रमुख मोहम्मद सुजीता ने कहा, “महिला एक स्कूल में काम करती थी। उसका उस दिन अपहरण कर लिया गया जब स्कूल बंद था। जब स्कूल बंद था तो वह घर छोड़कर स्कूल क्यों गई? क्या वहां कोई समारोह था या वह किसी अन्य काम से बाहर गई थी? हम इस सब की जांच कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ेंः Anju India Return: तो पाकिस्तान से इस वजह से भारत लौटी है अंजू, बताया अब आगे क्या करने जा रही!

घटना CCTV में कैद

घटना का सीसीटीवी फुटेज एक गली के पास घूम रहे एक व्यक्ति से शुरू होता है। इसके तुरंत बाद, एक महिला, जिसकी पहचान अर्पिता के रूप में हुई, गली से निकलती है। इसी दौरान एक एसयूवी धीरे-धीरे उसके पास आती है। इतने में ही, एक आदमी सड़क पर भागता है। उसके साथ गली के बाहर घूम रहा एक आदमी भी शामिल हो जाता है और दोनों महिलाओं को पकड़ लेते हैं। एक बदमाश कार का दरवाजा खोलता है, उसमें से एक और बदमाश बाहर आता है और तीनों महिलाओं को कार में जबरदस्ती धकेल देते हैं। इसके बाद एसयूवी वहां से निकल जाती है।

शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से इस बारे में पूछ-ताछ की। अब, हसन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Nov 30, 2023 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें