कर्नाटक के हासन में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर जुलूस में आ गया। कंटेनर हासन से होलेनरसीपुर की ओर जा रहा था। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग घायल हो गए। हसन डिप्टी कमिश्नर केएस लता कुमारी ने बताया कि घायलों का इलाज एचआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। एक की हालत गंभीर है। इसके अलावा 7 लोगों का इलाज हो रहा है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बताया जा रहा जा है कि शुक्रवार देर रात मोसले होसल्ली में एक कंटेनर बाइक को टक्कर मारने से बचने के लिए वाहन जुलूस में घुस गया. जुलूस में कंटेनर ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में कंटेनर चालक भी घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस आगे बढ़ रहा था और उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। जुलूस में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी मौजूद थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान
हादसे पर सीएम सिद्धारमैया ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हासन में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे एक जुलूस से एक लॉरी की टक्कर में कई लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। इसके साथ ही सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही। वहीं घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।
यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हिंसा और पथराव, कर्नाटक के मांड्या की घटना, 21 गिरफ्तार और धारा 144 लागू
पूर्व सीएम ने भी जताया शोक
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और 20 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बेहद दुखद है कि गणपति जुलूस के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं की जान चली गई। कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें: ‘तैयार नहीं था…’, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, टूटे दिल से पीड़ितों के परिवार को भेजा मैसेज