---विज्ञापन---

देश

Karnataka Hanuman Flag Row: हनुमान ध्वज उतारने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू, ध्वज स्तंभ के चारों तरफ बैरिकेडिंग

Karnataka Hanuman Flag Row: ध्वज स्तंभ पुलिस छावनी में तब्दील है, इस मामले में राज्य के बीजेपी, बजरंग दल और जद-एस के समर्थक आमने सामने हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jan 30, 2024 09:36
karnataka hanuman flag row
कर्नाटक में हनुमान ध्वज उतारने के बाद तनाव

Karnataka Hanuman Flag Row: कर्नाटक में मांड्या जिले के केरागोडु गांव में हनुमान ध्वज उतारने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला राष्ट्रीय ध्वज VS भगवा ध्वज का रूप लेता जा रहा है। मंगलवार को तीसरे दिन मौके पर तनाव बना हुआ है। राज्य के बीजेपी और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के समर्थक इस मामले में आमने-सामने हैं। फिलहाल मौके पर ध्वज स्तंभ के चारों तरफ बैरिकेडिंग की हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व अतिरिक्त बल तैनात है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस मामले में अफवाह न फैलाने और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की है।

वापस ध्वज लगाने का किया गया प्रयास 

दरअसल, यह पूरा विवाद रविवार को शुरू हुआ था। यहां केरागोडु के रंगमंदिर के पास करीब 108 फीट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर स्थानीय गांववालों ने भगवा ध्वज लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस ध्वज को हटा दिया। बताया गया कि यहां केवल 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति थी। इसके बाद जिले में तनाव हो गया, लोग ध्वज स्तंभ पर एकत्रित होने लगे और वापस ध्वज लगाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पुलिस ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया। इस दौरान उग्र प्रदर्शन होने पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

अब इस पूरे मामले में कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई है। इस मामले में राज्य के बीजेपी, बजरंग दल और जद-एस के समर्थक आमने सामने हैं। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कहा कि-राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बजाय भगवा ध्वज फहराया गया, यह ठीक नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक और आम लोग इस मामले में कमेंट कर रहे हैं। बीजेपी समर्थक हनुमान ध्वज वापस लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कर्नाटक सरकार को सही बता रहें हैं। फिलहाल मांड्या जिले में स्थिति तनाव पुर्ण है। यहां केरागोडु गांव और स्तंभ स्थल के आसपास पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील किया हुआ है।

First published on: Jan 30, 2024 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें