Priyank Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को ‘जहरीला सांप’ कहने के कुछ दिनों बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को नालायक बेटा बताया है। प्रियांक खड़गे ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कलबुर्गी आए थे तो यहां की जनता से नहीं डरने के लिए कहा था क्योंकि बंजारा समुदाय का बेटा दिल्ली में बैठा है। लेकिन यह कैसे होगा, अगर बेटा ‘नालायक’ है?
प्रियांक खड़गे की यह टिप्पणी उनके पिता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से 28 अप्रैल को पीएम मोदी की तुलना “जहरीले सांप” से करने के कुछ दिन बाद आई है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा के खिलाफ था।
और पढ़िए – मन की बात की तारीफ के बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स का जताया आभार, बोले- मेरे दोस्त… धन्यवाद
बीजेपी बोली- कांग्रेस को सता रहा है कर्नाटक हारने का डर
प्रियांक खड़गे की पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को शुरुआत से ही पीएम मोदी से एलर्जी है क्योंकि वे एक गरीब परिवार से आते हैं। कांग्रेस इस बात को पचा नहीं पा रही है कि एक गरीब परिवार का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया है और देश के विकास के लिए काम कर रहा है।
और पढ़िए – ‘फांसी दे दीजिए, खेल मत रोकिए…’, जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की हताशा है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें कर्नाटक चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस पार्टी के चलन में है।