---विज्ञापन---

देश

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई का आरोप, बोले- कांग्रेस में तानाशाही हावी

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा जैसी डेमोक्रेटिक नहीं बल्कि तानाशाह वाली पार्टी है। बोम्मई ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छे से सोच रही है और विस्तार […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Apr 11, 2023 08:08
Karnataka assembly elections, Lingayats, Basasavaraj Bommai, Congress, BJP, Lingayat votes

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा जैसी डेमोक्रेटिक नहीं बल्कि तानाशाह वाली पार्टी है। बोम्मई ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छे से सोच रही है और विस्तार से बात कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सीएम बोम्मई के साथ बैठक की। बैठक में संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सीटी रवि और कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बोले बोम्मई

बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस की तानाशाही पार्टी की तरह नहीं एक लोकतांत्रिक पार्टी है, इसलिए हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छी तरह से सोच रहे हैं और विस्तार से बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कल एक और आंतरिक बैठक के बाद कर्नाटक की सूची देर शाम जारी की जाएगी। सीएम बोम्मई ने कहा कि हम एक-एक सुझाव को अच्छी तरह समझ रहे हैं और उसके बाद कर्नाटक चुनाव की सूची जारी की जाएगी।

---विज्ञापन---

इससे पहले दिन में, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि पार्टी सोमवार को लगभग 170-180 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

First published on: Apr 11, 2023 08:08 AM

संबंधित खबरें