Karnataka Assembly Election 2023: बीएस येदियुरप्पा का बेटा होने की वजह से टिकट मिला, वाले आरोप पर शिकारीपुरा से भाजपा प्रत्याशी बीवाई विजयेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये आरोप बिलकुल गलत है। बीएस येदियुरप्पा ने कभी भी अपने बेटों के लिए टिकट नहीं मांगा। बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शिकारीपुरा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
विजयेंद्र ने कहा कि टिकट देना पार्टी का हाईकमान का फैसला है। बीएस येदियुरप्पा चाहते हैं कि उनके परिवार के सदस्य अपने दम पर बढ़ें। येदियुरप्पा का बेटा होने के नाते, मेरे पास विलासिता नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएस येदियुरप्पा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की वजह से आज बीजेपी कर्नाटक के हर नुक्कड़ पर पहुंच गई है। आज कर्नाटक पीएम मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार से खुश है।
#WATCH | Today BJP has reached every nook & corner of Karnataka because of BS Yediyurappa and other senior leaders. Today Karnataka is happy with PM Modi's leadership & double-engine govt: BY Vijayendra, BJP's candidate from the Shikaripura seat#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/cap2IBnjsr
— ANI (@ANI) April 14, 2023
---विज्ञापन---
विजयेंद्र बोले- ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा
कर्नाटक बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए धन्य हूं जिसका मेरे पिता ने 40 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। मैं शिकारीपुर से चुनाव लड़कर खुश हूं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है…यह कहना अनुचित है कि मुझे बीएस येदियुरप्पा का बेटा होने के कारण टिकट दिया गया है।
#WATCH | BS Yediyurappa never sought tickets for his sons. It is the party's high-command decision to give ticket. He wants family members to grow on their own. Being Yediyurappa's son, I don't have the luxury: BY Vijayendra, BJP's candidate from the Shikaripura seat pic.twitter.com/SkF2eh5r7h
— ANI (@ANI) April 14, 2023
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। यहां 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी जबकि दो दिन बाद यानी 13 मई को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है।