Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेलंगाना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो लोग ये सवाल बार-बार पूछते थे कि विपक्ष कहां है, तो सवाल पूछने वाले लोग आंखों में सूरमा लगाकर देख लें कि विपक्ष आज सड़कों पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी लड़ रही थी लेकिन हमारा मैसेज लोगों तक नहीं पहुंच रहा था। इसके बाद पार्टी ने सोचा कि हम लोगों तक पहुंचेंगे, बिना किसी सोशल मीडिया और किसी अन्य मीडिया के।
अभी पढ़ें – ‘हमें मिलकर जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाई पर ले जाना है’, Rojgar Mela में बोले PM मोदी
राहुल गांधी सीधे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं: कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे लोगों तक सीधा पहुंचते थे, आज राहुल गांधी भी सीधे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है। कन्हैया कुमार ने कहा कि अक्सर सवाल किया जाता है कि भाजपा से कौन लड़ेगा? तेलंगाना में भी ये सवाल किया जाता है लेकिन अगर भाजपा से लड़ाई का मतलब उसी विचारधारा पर लड़ना है तो ये कोई लड़ाई नहीं है।
कांग्रेस आज मजबूत विपक्ष की भूमिका सड़कों पर निभा रही है, ये लड़ाई गोडसे और गांधी के बीच की लड़ाई है"- कन्हैया कुमार, नेता, कांग्रेस @kanhaiyakumar
#BharatJodoYatra #congress pic.twitter.com/LS0tEc9oJH---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 30, 2022
कन्हैया कुमार ने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा की है। ये लड़ाई गांधी और गोड़से के विचारधाराओं को मानने वाले लोगों के बीच है। पहले भी देश ने गांधी को माना था और आज भी राहुल गांधी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके राहुल गांधी के खिलाफ जो परशेप्शन बनाया गया था और जो राहुल गांधी के विरोधी हुआ करते थे, आज फोन करके कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं।
हम लाखों-करोड़ों लोगों की आंखों और चेहरों को पढ़ रहे हैं: कन्हैया कुमार
कन्हैया ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में बनाए गए परशेप्शन के बदलते ही सत्ता में बैठे लोगों में खलबली मच गई है। भारत जोड़ो यात्रा किसलिए चलाई जा रही है, इसके बारे में बात करने के बजाए भाजपा के लोग उनके जूता, टीशर्ट और कंटेनर के बारे में बात कर रहे हैं। कन्हैया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पांचवे राज्य में पहुंच चुकी है, हम 1300 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके हैं और इस दौरान हजारों, लाखों, करोड़ों चेहरों और आंखों को पढ़ रहे हैं।
''नौजवानों की टूटी हुई उम्मीदों को जोड़ने के लिए निकली है भारत जोड़ो यात्रा"-कन्हैया कुमार, नेता, कांग्रेस @kanhaiyakumar
#BharatJodoYatra #congress pic.twitter.com/4pIgRnPviX— News24 (@news24tvchannel) October 30, 2022
अभी पढ़ें – PM मोदी और अमित शाह से अगले महीने चिराग पासवान की होगी मीटिंग, उपचुनाव में करेंगे प्रचार
कन्हैया ने कहा कि जब उदयपुर के शिविर में भारत जोड़ो यात्रा निकालने की बात कही गई थी तब ये यात्रा नेताओं की थी। जब यात्रा की तैयारी होने लगी तब ये यात्रा कार्यकर्ताओं की बन गई और अब जब मैं तेलंगाना में आपलोगों से बात कर रहा हूं तो ये यात्रा नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगे बढ़कर भारत के लोगों की यात्रा बन चुकी है, उनकी उम्मीदों की यात्रा बन चुकी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें