---विज्ञापन---

देश

IMD Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, चलेंगी ठंडी हवाएं

Kal Ka Mausam 19 September 2025 weather: उत्तरभारत में मानसून का असर 19 सितंबर 2025 को भी बरकरार रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 19, 2025 13:34
IMD weather forecast
IMD weather forecast

IMD Weather Update 19 September 2025: मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को कई जगह पर हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड में बादल फटने और हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना हो सकती है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। बिहार और झारखंड में भी कई जगहों पर तेज बारिश के आसार है। राजस्थान में बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग ने मानसून पर दिया अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है, हालांकि यह कुछ राज्यों में अपनी आखिरी बारिश जारी रखेगा। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान के कारण कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। महाराष्ट्र और गुजरात में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है। झारखंड में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण अच्छी बारिश हो सकती है। बिहार और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन राज्यों में आंधी-तूफान और गरज के साथ मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें: मौसम को बिगाड़ते हैं El Nino और La Nina इफेक्ट, सर्दियों को लेकर क्या है IMD की भविष्यवाणी?

---विज्ञापन---

कहीं तेज बारिश, कहीं लैंडस्लाइडिंग का अलर्ट

Indian Meteorological Department के अनुसार, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में अभी भी कई जगहों पर तेज बारिश के साथ लैंडस्लाइडिंग की चेतावनी है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भी तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश होने का अनुमान है। मानसून का असर कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी उत्तरभारत में सक्रिय है। दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहे। आने वाले दिनों में भी मौसम सुहावना रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: IMD Alert On Uttarakhand Weather: नदियां उफान पर, 2500 टूरिस्ट फंसे, रेड अलर्ट जारी

First published on: Sep 18, 2025 10:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.