---विज्ञापन---

दयानिधि मारन के बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ऐसे लोग ‘घमंडिया गठबंधन’ का हिस्सा, देश तोड़ना चाहते हैं

Kailash Vijayvargiya vs Dayanidhi Maran : डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कथित तौर पर कहा था कि हिंदी बोलने वाले लोग तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं। इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 21:04
Share :
Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya vs Dayanidhi Maran : डीएमके सांसद दयानिधि मारन के कथित बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। इसे लेकर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों की सच्चाई अब सामने आ रही है।

उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग ‘घमंडिया गठबंधन’ से जुड़े हुए हैं। इस तरह की बातें होती हैं और कांग्रेस चुप रहती है। इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी मारन पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसी भी पार्टी के नेता को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

 

दयानिधि जिस कथित वीडियो में यह बात कहते नजर आ रहे हैं उसे पुराना बताया जा रहा है। लेकिन अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह विपक्ष के लिए संकट का सबब बन सकता है। वीडियो में मारन को केवल हिंदी पढ़ने वालों और अंग्रेजी पढ़ने वालों के बीच तुलना करते सुना जा सकता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में मारन कह रहे हैं कि जिन लोगों ने बिहार में केवल हिंदी पढ़ी है वो तमिलनाडु में मकान बनाते हैं और सड़कें व शौचालय साफ करते हैं। हालांकि, इसे लेकर मारन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

तेजस्वी यादव ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मारन के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के नेताओं को, भले ही वह किसी भी पार्टी के हों, ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। यह देश एक है। हम दूसरे राज्यों के लोगों का पूरा सम्मान करते हैं और वैसी ही उम्मीद करते हैं।

भाजपा सांसद ने नीतीश कुमार को घेरा

वहीं, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने इसे लेकर कहा कि डीएमके नेताओं को बिहार के लोगों का अपमान करना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य के लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि नीतीश ने ऐसी स्थिति बना दी है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें