---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले पर ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, जुमा की नमाज पर पहनें काली पट्टी

पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से जुमा की नमाज़ पर काली पट्टी पहनने की अपील की है। उन्होंने आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 25, 2025 08:05
Pahalgam Terror Attack On Asaduddin owaisi
Pahalgam Terror Attack On Asaduddin owaisi

Pahalgam Terror Attack On Asaduddin owaisi: पहलगाम हमले से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी बहुत आहत हैं। न सिर्फ हिंदू बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिम भी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने  तो बीते दिन यानी गुरुवार को देश के मुसलमानों से एक खास अपील की है और कहा कि जुमे की नमाज पर सभी काली पट्टी पहनें। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ ऐलान किया है और जिन मासूमों की इस हमले में जान गई है उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया है। ओवैसी ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी कर लोगों से खास अपील की है।

लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने ली लोगों की जान

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपील करते हुए एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘जैसा आप सब जानते हैं कि पहलगाम में पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा के दहशतगर्दों ने 27 से ज्यादा हमारे देशवासियों की जान ली है और कई लोग जख्मी है और अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस हशतर्दी और वहशियत जुल्म के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे।

---विज्ञापन---

काली पट्टी बांधकर जुमा की नमाज करें

असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम लोगों से अपील की है कि वो जुमा की नमाज पर काली पट्टी बांधें और पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले का विरोध करें। उन्होंने कहा कि सभी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर जाइए, ताकी हम और आप मिलकर एक पैगाम दे सकें इन दहशतगर्दों को कि हम उनकी इस वहशियत के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का बदला नाम, भारत में रहने के लिए छोड़ा पाकिस्तानी नाम

नहीं लेने देंगे इस्लाम का सहारा

ये तो आपको पता ही है कि आतंकियों ने 22 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे पहलगाम पर अटैक किया जिसमें उन्होंने लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। उन्होंने खुले तौर पर पूछा कि जो हिंदू हैं वो अलग हो जाएं और जो मुस्लिम हैं वो अलग हो जाएं। लोगों की पेंट उतारकर चेक करवाया और कलमा पढ़वाया। चुन-चुनकर हिंदू लोगों को मारा। इस पर ओवैसी ने कहा कि आतंकियों को अब हम इस्लाम का सहारा नहीं लेने देंगे। वो इस्लाम के नाम पर आतंक नहीं फैला सकते। हम कभी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि बाहर के लोग हमारे वतन में आकर हमारे लोगों को मारें। उन्होंने तमाम भारतीयों से अपील की कि वो दुश्मन की चाल में ना फंसे।

वीडियो के साथ लिखा खास नोट

ओवैसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बात कही और एक खास नोट भी लिखा-  पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील: कल जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौका मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं के वो दुश्मन के चाल में ना फंसे।

यह भी पढ़ें: Delhi Bandh: मेट्रो, स्कूल, बैंक, सरकारी दफ्तर खुलेंगे या नहीं? पहलगाम हमले का असर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 25, 2025 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें