---विज्ञापन---

देश

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का किस बीमारी से निधन? 2 दिन से वेंटिलेटर पर थे

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है। बीते दो दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे जंग। उन्हें किडनी की बीमारी समेत डायबिटीज भी था।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Aug 4, 2025 13:44

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का किस बीमारी से निधन? 2 दिन से वेंटिलेटर पर थेझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस। शिबू सोरेन पिछले 2 दिनों से अस्पताल के वेंटिलेटर वॉर्ड में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। शिबू सोरेन 19 जून से दिल्ली के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। उन्हें डायबिटीज, किडनी और हार्ट से जुड़ी समस्याएं थी।

2 दिन से वेंटिलेटर पर थे

बता दें कि पूर्व सीएम पिछले 2 दिनों से वेंटीलेटर पर थे। बेटे हेमंत सोरेन ने इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता को गुरु बताते हुए कहा कि ‘आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।आज मैं शून्य हो गया हूं…’। हालांकि, अभी दो दिन पहले ही उनके बेटे ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया था कि अब उनकी तबीयत पहले से स्थिर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- प्रज्जवल रेवन्ना को सजा मिलने के बाद कैसी कटी पहली रात? कहलाएंगे कैदी नंबर 15528, मिलेगी 424 रुपये सैलरी

किस-किस बीमारी से जूझ रहे थे शिबू सोरेन?

झामुमो के प्रमुख और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन जून से अस्पताल में भर्ती थे। वे 19 जून को दिल्ली के सर गंगाराम लाए गए थे। उन्हें किडनी की बीमारी थी। वे शुगर और हार्ट की समस्याओं से भी जूझ रहे थे। बता दें कि उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

---विज्ञापन---

81 वर्षीय शिबू सोरेन को पिछले 1 साल से डायलिसिस पर रखा गया था। ब्रेन स्ट्रोक से उन्हें पैरालिसिस हो गया था। इससे पहले उनके हार्ट की बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी और लंबे समय से शुगर की बीमारी भी थी। इससे पहले अस्पताल की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, उनका इलाज न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग में हो रहा था।

किडनी बनी मौत की वजह

हालांकि, शिबू सोरेन को कई बीमारियां थी मगर उनकी मौत की वजह किडनी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को बताया जा रहा है। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी किडनी डिजीज की वजह से आया था। बता दें कि पूर्व सीएम का जन्म रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था। वह मुख्यमंत्री के साथ-साथ मनमोहन सरकार में कोयला मंत्री के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वे साल 1970 में राजनीति में आए थे।

ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

Frequently Asked Questions

शिबू सोरेन को किडनी की बीमारी, शुगर की बीमारी और हार्ट से संबंधी समस्याएं थी। उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी।
शिबू सोरेन झारखंडे के मुख्यमंत्री 3 बार बने थे। वे मनमोबन सरकार में कोयला मंत्री भी रह चुके हैं।
First published on: Aug 04, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें