JDU Leaders Attended MVA Meeting In Maharashtra: महाराष्ट्र में जनता दल (यूनाइटेड) में टूट की खबर सामने आ रही है। यहां के JDU नेता महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को MVA की सीट शेयरिंग बैठक में जेडीयू के नेता भी शामिल हुए। JDU के महासचिव (एमएलसी) कपिल पाटिल का कहना है कि मुझे महाविकास अघाड़ी से निमंत्रण मिला था। इस बैठक में अच्छी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ने बुलढाना सीट की मांग की है।
वंचित बहुजन अघाड़ी भी बैठक में शामिल
बता दें कि एमवीए की आज सीट बंटवारे को लेकर मुंबई में बैठक हुई, जिसमें प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को भी शामिल किया गया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पहला चुनाव हारा, चंडीगढ़ में BJP की बड़ी जीत, मनोज सोनकर बने मेयर
नीतीश कुमार ने छोड़ा I.N.D.I.A का साथ
गौरतलब है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बीते दिनों I.N.D.I.A गुट से नाता तोड़कर भाजपा के साथ वापस आ गए। उन्होंने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले, वे राजद के साथ सरकार चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली, जिनके लिए 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानें कब से शुरू होंगे नामांकन
नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को नौवीं बार ली सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को सीएम पद से इस्तीफा देकर नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। उन्होंने 10 अगस्त 2022 को भाजपा का साथ छोड़कर राजद के साथ मिलकर बिहार में सरकार का गठन किया था। हाल ही में, 29 दिसंबर 2023 को नीतीश को फिर से जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने ललन सिंह की जगह ली, जिन्होंने लोकसभा चुनाव का हवाला देकर पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।