Operation Akhal Update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन अखल को शुरू हुए 9 दिन हो गए हैं। लगातार रात भर भीषण विस्फोट और गोलीबारी होने की जानकारी सामने आई। देश में एक तरफ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ बीती रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्य जवान शहीद हो गए। साथ ही 10 सैनिकों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक एक आतंकवादी का शव भी बरामद कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में कई आतंकियों को सेना ने ढेर किया है।
ऑपरेशन अखल में जवान शहीद
अखल में सेना को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि इस इलाके में कुछ लोग छुपे हैं। तभी से सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में बीती रात भारत ने दो सेना के जवानों को खो दिया। मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों का नाम प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह है। इस दौरान, करीब 10 जवानों के घायल होने की खबर है। बता दें कि यह मुठभेड़ दशकों में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान साबित हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल में कई आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Operation Akhal: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
Operation AKHAL, Kulgam | Lance/Naik Pritpal Singh and Sepoy Harminder Singh made supreme sacrifice.
Indian Army expresses deepest condolences and stands in solidarity with the bereaved families. Operation continues: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/WtabIZ6Mf0---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 9, 2025
चलाया जा रहा ज्वाइंट ऑपरेशन
ऑपरेशन अखल को अंजाम देने के लिए SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF एक साथ आई हैं। साथ में मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। इस ऑपरेशन की जानकारी चिनार कॉर्प्स द्वारा एक्स पर लगातार शेयर की जा रही है। इसके पहले रुक-रुककर तेज गोलीबारी की सूचना दी गई थी। जिसके जवाब में सेना के जवान भी गोलीबारी कर रहे थे। हालात को देखते हुए उस इलाके की घेराबंदी भी बढ़ाने का फैसला किया था।
इसके अलावा, LOC के पास भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल, सुरक्षा बलों को जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
ये भ पढ़ें: Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी