---विज्ञापन---

देश

Jammu & Kashmir News: ‘ये बहुत बड़ा आशीर्वाद है…’ वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

Jammu & Kashmir News:जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन में श्रीनगर से कटरा तक सफर किया। इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ट्रेन लोगों के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 10, 2025 14:00
Jammu & Kashmir News
फारूक अब्दुल्ला ने किया वंदे भारत ट्रेन में सफर (ANI Video)

Jammu & Kashmir News: जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है। भारी मात्रा में लोग इस वंदे भारत ट्रेन सर्विस का लाभ उठा रहे हैं। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने भी मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन में सफर किया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर से कटरा तक की सवारी की। उन्होंने श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन ली। वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

मालूम हो कि नौगाम रेलवे स्टेशन उधमपुर- श्रीनगर -बारामुल्ला रेलवे लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का एक खास हिस्सा है, जो कश्मीर को जम्मू क्षेत्र और बाकी भारत के साथ जोड़ता है।

---विज्ञापन---

वंदे भारत ट्रेन से खुश हैं फारूक अब्दुल्ला

वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों और टूरिस्ट को इस ट्रेन से बहुत फायदा होगा। क्योंकि सड़क के रास्ते से यात्रा करना बहुत मुश्किल है और हवाई यात्रा बहुत महंगी होती है। यह ट्रेन बजट में भी है और सुरक्षित भी है। इससे यहां के लोगों को बहुत लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar News: ‘नीतीश सरकार में हुई कुल 65,000 हत्याएं…’, बिहार की कानून व्यवस्था पर लालू का तंज

पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को कटरा रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये दोनों ट्रेन जम्मू संभाग को कश्मीर से जोड़ती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री कटरा से श्रीनगर तक सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे। इससे सफर में लगने वाले समय में 2 से 3 घंटे की कमी आएगी। इन ट्रेनों को खास तौर पर कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु में परिचालन के लिए डिजाइन किया गया है।

First published on: Jun 10, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें