Jammu Kashmir Mysterious Disease: जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक ही गांव में कई लोगों की मौत की खबर लगातार सुर्खियों में है। राजौरी से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव पर पिछले 2 महीने से मौत के बादल मंडरा रहे हैं। गांव में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है। इन लोगों की मौत क्यों और कैसे हुई, इस सवाल का जवाब अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
शादी से शुरू हुआ सिलसिला
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राजौरी में मौतों का यह सिलसिला एक शादी से शुरू हुआ और एक-एक करके कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अब आलम यह है कि गांव में लाशों का ढेर लगा है और कब्र खोदने वाला कोई नहीं है। बीमारी के डर से कोई कब्र खोदने को राजी नहीं है।
यह भी पढ़ें- Parade of Planets: आसमान में एक लाइन में दिखेंगे 6 ग्रह, जानें 396 साल बाद कब दिखेगा दुर्लभ नजारा?
7 दिसंबर से होने लगीं मौतें
इस गांव में 500 से आसपास घर हैं। 7 दिसंबर से अब तक गांव में 17 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने इलाके के लोगों को एकजुट होने से मना किया है। बीमारी और मौत के डर से लोग अपने घरों में बंद हैं। गांव की सड़कें सूनसान और विरान पड़ी हैं। हाल ही में यास्मीन नाम की युवती की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई। यास्मीन, गांव में रहने वाले मोहम्मद असलम की बेटी हैं। यास्मीन ने पहले उसकी मौसी, चाचा समेत घर के 5 बच्चों की मौत हो चुकी है।
बीमारी पर बना सस्पेंस
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गांव में अलर्ट जारी किया है। डॉक्टर्स की टीम इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रशासन को गांव में मौजूद बावली के आसपास कीटनाशकों के निशान मिले हैं, जिसके बाद बावली को सील कर दिया है। दिल्ली , चंडीगढ़ और पुणे समेत कई बड़े स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों ने गांव से कुछ सैंपल लिए हैं। सभी इस बीमारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में पता चला है कि मृतकों के सैंपल में कुछ न्यूरोटॉक्सिन पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Donald Trump के ‘राजतिलक’ पर पीएम मोदी ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
2 दिसंबर को हुई थी शादी
खबरों की मानें तो 2 दिसंबर को गांव के निवासी फिजल हुसैन की बेटी सुल्ताना की शादी हुई थी। इस शादी में कई लोगों ने शिरकत की थी। गांव वालों के अनुसार इस शादी के बाद गांव में खुशी का माहौल देखने को नहीं मिला। 2 दिसंबर के बाद से सभी गांव वाले सिर्फ अंतिम संस्कार में ही एकजुट हो रहे हैं।
एक परिवार में 5 मौतें
रिपोर्ट्स के अनुसार गांव के तीन परिवारों में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। फजल हुसैन, मोहम्मद असलम और मोहम्मद रफीक के यहां सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। शादी के कुछ दिन बाद ही फजल और उनके परिवार के 4 बच्चे बीमार पड़ गए। 7 दिसंबर को फजल की मौत हो गई और 8 दिसंबर को चारों बच्चों ने भी दम तोड़ दिया।
दूसरे परिवार में 6 बच्चे मरे
फजल की मौत के 40वें दिन ‘खतम’ (शोक समाप्ति) थी। इस दौरान भोज रखा गया। इस भोज के बाद फजल के घर से मोहम्मद असलम और मोहम्मद युसूफ के घर मीठे चावल के पैकेट भेजे गए। यह तीनों परिवार करीबी रिश्तेदार हैं। इसके बाद मोहम्मद असलम के घर में 6 बच्चे बीमारी से मर गए।
यह भी पढ़ें- Video: Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत! अमित शाह से जुड़ा है मामला