---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान से करें बात तभी निकलेगा हल’, मंत्री जावेद राणा ने POK को लेकर दिया बयान

Javed Rana Statement on POK: जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद राणा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करना चाहिए। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के साथ बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 6, 2025 19:11
Javed Rana Minister in JK Government
जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा।

Government Minister Javed Rana on POK: जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने गुरुवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि POK को भारत में शामिल करना चाहिए। साथ ही राणा ने कहा कि जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता और बातचीत से ही मसले हल हो सकते हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के साथ बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया। जावेद राणा ने एलओसी ट्रेड फिर से शुरू करने के भी सुझाव दिए।

POK हमारे जम्मू कश्मीर का हिस्सा: राणा

जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा ने विदेश मंत्री जयशंकर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह बड़ी अच्छी बात है, POK हमारे जम्मू कश्मीर का हिस्सा है। यह इस तरीके का हिस्सा है जैसे कि गिलगिट-बाल्टिस्तान है। लेकिन, जंग से इसका हल नहीं होगा। यह मसला बातचीत से ही हल हो पाएगा। उन्होंने कहा कि POK पर पाकिस्तान से सरकार को बात करनी चाहिए। POK का हल बातचीत है, जंग कभी भी किसी चीज का हल नहीं है।

---विज्ञापन---

क्या कहा एस जयशंकर ने?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर को लेकर कहा कि पाकिस्तान के POK को खाली करने से यह मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत, पीओके की वापसी का इंतजार कर रहा है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। दरअसल, ब्रिटेन की यात्रा पर गए जयशंकर ने चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बुधवार को कहा था कि अनुच्छेद-370 को हटाना पहला कदम था। कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था और काफी ज्यादा मतदान के साथ चुनाव कराना तीसरा कदम था। विदेश मंत्री ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि हम जिस चीज का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। जब ऐसा हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाएगा। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

ये भी पढ़ें:- ‘जिस दिन POK भारत में आ जाएगा…’, विदेश मंत्री जयशंकर ने कश्मीर समस्या का बताया ये समाधान

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने किया पलटवार

वहीं, कश्मीर को लेकर एस जयशंकर की टिप्पणी पर पाकिस्तान को मिर्ची भी लगने लगी है। पाकिस्तान ने इस बयान को बेबुनियाद बताते हुए UN का रोना भी शुरू कर दिया है। एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने जयशंकर की इस टिप्पणी को खारिज किया और भारत से कश्मीर के उस हिस्से को खाली करने को कहा, जिस पर उसने कब्जा कर रखा है।

पाकिस्तान ने जयशंकर के बयान को किया खारिज

खान ने कहा, हम 5 मार्च को लंदन के चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के विदेश मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, आजाद जम्मू-कश्मीर के बारे में बेबुनियाद दावे करने के बजाय भारत को पिछले 77 वर्षों से अपने कब्जे में रखे गए जम्मू-कश्मीर के एक बड़े क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए। शफकत अली खान ने कहा, भारतीय विदेश मंत्री का बयान जमीनी हकीकत को नहीं दिखाता है। भारत ने बिना मांगे ही नसीहत दी। जयशंकर का बयान आधारहीन है। कश्मीर का मसला UN के अंतर्गत आता है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 06, 2025 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें