आसिफ सुहाफ, श्रीनगर
Lashkar-e-Taiba terrorist killed in Pulwama: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के अरिहाल इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी मारा गिराया है। शीर्ष पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को पुलवामा के अरिहाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षा बलों ने की जवाबी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ के साथ पुलिस तुरंत इलाके में पहुंची और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। फिर सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
🚨UPDATE
🚨#Pulwama Encounter
Visuals from Arihal Pulwama encounter Site. According to sources encounter breaks out in #Pulwama.At least two to three terrorists are engaged in an encounter with terrorists in Arihal, Pulwama. 1 terrorist killed.. #Pulwama pic.twitter.com/FQBZokljIU---विज्ञापन---— Kedar (@shintre_kedar) November 30, 2023
लश्कर-ए-तैयबा का एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया
घंटों चली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा का एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा- आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ऑपरेशन आईडी अभी भी जारी है। बता दें कि हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं।
An intense gun battle is ongoing between Kashmiri fighters and Indian CRPF and Police as well in the area of #Arihal, Pulwama, IIOJK.
As of now 1 Kashmiri fighter lost his life while at least 3 Indian troops got injured (1-2 got killed: Unconfirmed). pic.twitter.com/AEjXjEobRZ— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) November 30, 2023
चर्चित रहा है पुलवामा
बता दें कि जम्मू कश्मीर का पुलवामा काफी चर्चित रहा है। 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिला पर पुलवामा में कार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया। भारत ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।