Operation Akhal: भारत में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसकी जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने अब तक दो आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को मिलकर अंजाम दे रहे हैं।
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट के जरिए इस ऑपरेशन की लगातार अपडेट दे रहे हैं। आज सुबह ही उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि ‘इस ऑपरेशन में रात भर रुक-रुककर तेज गोलीबारी की जा रही है। इसका जवाब देने के लिए हमारे सैनिक भी बैलेंस बनाते हुए गोलीबारी कर रहे हैं। इस दौरान घेराबंदी भी बढ़ा दी गई है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है।’ बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF का ये ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें: Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी
Operation Akhal, Kulgam | Chinar Corps, Indian Army tweets, "… One terrorist has been neutralised by the security forces so far. Operation continues." https://t.co/Z2OTkxdy2D pic.twitter.com/QlwCIs0pEs
— ANI (@ANI) August 2, 2025
30 जुलाई को मिली थी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी 30 जुलाई को सेना को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद ही भारतीय सेना की LoC पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो लोगों को देखा गया था, जिन्होंने सेना पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। इन आतंकियों को सबसे पहले भारतीय सेना के जवानों ने ही देखा था। वहीं, शुक्रवार को शुरू हुए इस ऑपरेशन अखल में अभी और आतंकियों के छुपे होने की खबर है।
Update: OP AKHAL, Kulgam
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 2, 2025
Intermittent and Intense fire fight continued through the night. Alert troops responded with calibrated fire and tightened the nooze while maintaining contact.
One terrorist has been neutralised by the security forces so far.
Operation continues.…
ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल लश्कर कमांडर मूसा समेत 3 आतंकी ढेर