---विज्ञापन---

देश

Operation Akhal: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। इसमें आज एक आतंकी की मौत हो गई है। इस ऑपरेशन को SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को मिलकर कर रहे हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 2, 2025 13:02
Operation Akhal
Photo Credit- ANI

Operation Akhal: भारत में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसकी जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने अब तक दो आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को मिलकर अंजाम दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट के जरिए इस ऑपरेशन की लगातार अपडेट दे रहे हैं। आज सुबह ही उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि ‘इस ऑपरेशन में रात भर रुक-रुककर तेज गोलीबारी की जा रही है। इसका जवाब देने के लिए हमारे सैनिक भी बैलेंस बनाते हुए गोलीबारी कर रहे हैं। इस दौरान घेराबंदी भी बढ़ा दी गई है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है।’ बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF का ये ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें: Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी

---विज्ञापन---

30 जुलाई को मिली थी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी 30 जुलाई को सेना को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद ही भारतीय सेना की LoC पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो लोगों को देखा गया था, जिन्होंने सेना पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। इन आतंकियों को सबसे पहले भारतीय सेना के जवानों ने ही देखा था। वहीं, शुक्रवार को शुरू हुए इस ऑपरेशन अखल में अभी और आतंकियों के छुपे होने की खबर है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल लश्कर कमांडर मूसा समेत 3 आतंकी ढेर

First published on: Aug 02, 2025 08:01 AM

संबंधित खबरें