---विज्ञापन---

देश

Kishtwar Cloudburst: 70 लोग अब भी लापता, 62 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी, पांचवें दिन भी जारी राहत-बचाव कार्य

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में आई प्राकृतिक आपदा में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आज राहत-बचाव दल के कार्य का पांचवा दिन है। यहां NDRF और पुलिस मिलकर रेस्कयू कर रही है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 18, 2025 11:12

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे इलाकों में राहत और बचाव अभियान पांचवें दिन भी जारी है। यहां 14 अगस्त की दोपहर को चशोती गांव में अचानक बादल फटने से पूरा इलाका तबाह हो गया था। किश्तवाड़ में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 70 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 30 की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

कब हुआ था हादसा?

14 अगस्त की दोपहर करीब 12:30 बजे बादल फटने से पहाड़ी नाला राजाई नल्ला देखते ही देखते मौत की धारा बन गई थी। इस जल सैलाब में पत्थर, पेड़, घर और पुल बह गया। मलबे की चपेट में कई श्रद्धालु भी आए थे और कई स्थानीय लोग लापता हो गए हैं। दरअसल, यह हादसा मचैल माता मंदिर की वार्षिक यात्रा के दौरान हुआ था। इस दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए केवल डेढ़ महीने के लिए खुलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-पूर्व CM नवीन पटनायक की अब कैसी है तबीयत? ओडिशा के अस्पताल से हेल्थ अपडेट आया सामने

माता के मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को करीब साढ़े 8 किलोमीटर का कठिन पैदल रास्ता पार करना होता है। उस दिन यात्रा के दौरान कुछ श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे तो कई लौट रहे थे। तभी बादलों की तेज गर्जना के साथ बादल फटा और मलबे की लहरों ने सब कुछ तबाह कर दिया।

---विज्ञापन---

सीएम ने किया दौरा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले का दौरा किया था। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और प्रभावित इलाकों का भी जायजा लिया था। उमर अबदुल्ला पड्डर ब्लॉक के गुलाबगढ़ गांव भी गए थे। इसके अलावा, किश्तवाड़ घटना होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने भी इलाके का दौरा किया था। उन्होंने आपदाग्रस्त इलाके में खुद संज्ञान लेते हुए निगरानी की और रातों-रात रेस्क्यू शुरू करवाया था।

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या कहता है नंबर गेम, NDA के पास बहुमत फिर कांग्रेस से क्यों मांगा समर्थन?

First published on: Aug 18, 2025 11:12 AM

संबंधित खबरें