---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू, नदी-नालों पर भी रहेगी नजर

Jammu Kashmir News : पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 9, 2024 15:16
Share :
indian army on pak border and LoC
सुरक्षा बलों ने सीमा के आसपास बढ़ाई चौकसी

पंकज शर्मा की रिपोर्ट

Jammu Kashmir News : देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकियों का इरादा देश में शांति भंग करना है, इसे लेकर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से त्रिनेत्र ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के आसपास सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है और साथ ही नदी-नालों पर नजरें रखी जा रही हैं।

---विज्ञापन---

अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (LoC) तक जवान हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्र सांबा के एक किलोमीटर दायरे में लोगों के आने-जाने पर रोक है। भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ त्रिनेत्र ऑपरेशन चलाया है। सीमा पुलिस चौकियों पर तैनात जवान भी अलर्ट मोड पर हैं। वे संदिग्धों पर पैनी नजर रखेंगे।

यह भी पढे़ं : पुलवामा में प्रशासन की कार्रवाई, करोड़ों रुपए का ड्रग्स किया नष्ट

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के बीच आतंकी सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी न हो, इसलिए बॉर्डर के आसपास वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। इसी तहत सांबा सेक्टर के एक किमी दायरे में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

जानें क्या है त्रिनेत्र ऑपरेशन

त्रिनेत्र का अर्थ ‘तीन आंखें’ होता है। इसके तहत भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जाता है। यह सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन होता है। इसके तहत भारतीय सेना आतंकियों को बिल से बाहर निकालने के लिए छापेमारी करती है।

(playideas.com)

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 09, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें