---विज्ञापन---

New Parliament House: ‘देर से आए पर दुरुस्त आए…’, उमर अब्दुल्ला ने नए संसद भवन को बताया प्रभावशाली

New Parliament House: नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे। उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले शुक्रवार को नए संसद के खूबसूरती को बयां करने वाला वीडियो सामने आया। इस नए संसद की खूबसूरती के नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कायल हो गए हैं। जम्मू और कश्मीर के पूर्व […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 2, 2023 13:08
Share :
New Parliament House, New Parliament Inauguration, Parliament Video, Omar Abullah
Omar Abdullah (File Photo)

New Parliament House: नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे। उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले शुक्रवार को नए संसद के खूबसूरती को बयां करने वाला वीडियो सामने आया। इस नए संसद की खूबसूरती के नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कायल हो गए हैं। जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नया संसद भवन आज की आवश्यकता थी। यह बहुत प्रभावशाली दिखता है।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि एक पल के लिए उद्घाटन के मुद्दे पर होहल्ले से अलग यह भवन स्वागत योग्य है। पुराने संसद भवन ने हमारी अच्छी सेवा की है, लेकिन कुछ वर्षों तक वहां काम करने वाले व्यक्ति के रूप में हममें से बहुत से लोग अक्सर नए और बेहतर संसद भवन की आवश्यकता के बारे में आपस में बात करते थे। देर आए दुरुस्त आए बस इतना ही कहूंगा और यह बहुत प्रभावशाली लग रहा है।

---विज्ञापन---

उमर की पार्टी ने किया है बायकॉट

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस उन 21 विपक्षी दलों में शामिल है, जिन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भवन का उद्घाटन करने पर आपत्ति जताते हुए इस महत्वपूर्ण समारोह से बायकॉट किया है।

यह भी पढ़ें: New Parliament House: नया संसद भवन सभी भारतीय को गर्व से भर देगा, पीएम मोदी ने जारी किया VIDEO, आप भी देखें फर्स्ट लुक

नए संसद भवन में आधुनिकता और पारंपरिक वास्तु कला का संगम

नई दिल्ली के मध्य में स्थित पुराना संसद भवन जहां गोलाकार है, वहीं नई संसद का आकार त्रिभुज जैसा है। इसमें आधुनिकता और पारंपरिक वास्तु कला का संगम है। इमारत के बाहरी हिस्से में बनाई गई नक्काशी भारत की समृद्ध कला की तस्वीर पेश करती हैं। नए संसद भवन के निचले सदन में 888 सदस्यों और उच्च सदन के लिए एक अलग कक्ष में 300 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा संयुक्त सत्रों के लिए 1,272 लोगों के बैठने की सुविधा है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 26, 2023 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें