Jammu Kashmir Encounter Updates Army colonel, major and DSP lost life in operation: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। यहां दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कर्नल रैंक के एक सेना अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए। जीओसी 15 कोर राजीव घई, डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार समेत अन्य शीर्ष अधिकारी ऑपरेशन साइट पर पहुंचे हैं।
बलिदानियों में 10 राजस्थान राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनाक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट शामिल हैं। सेना के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
J&K | An Indian Army Colonel commanding a Rashtriya Rifles Unit along with a Major have lost their lives in an encounter in Anantnag with terrorists in Kashmir. The officer was commanding 19 RR: Indian Army officials pic.twitter.com/DDTjv89huT
— ANI (@ANI) September 13, 2023
---विज्ञापन---
आधी रात शुरू हुई मुठभेड़
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 12-13 सितंबर की मध्यरात्रि को अनंतनाग के गडोले में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। इसी दौरान कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनाक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
#WATCH | J&K | Encounter has begun in Kokernag area of Anantnag. Kashmir Zone Police says that officers from the Army and J&K Police have sustained injuries.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/7Hb0aOHJPt pic.twitter.com/gjZQO26Yrq
— ANI (@ANI) September 13, 2023
घने जंगल में छिपकर बैठे आतंकी
एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ स्थल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह इलाका घना जंगल है और ज्यादातर पाकिस्तानी आतंकवादी इस तरह की जगहों पर काम करते हैं और छिपते हैं। उन्होंने कहा कि भारी गोलीबारी की चपेट में आने के बाद अधिकारियों को निकालने में भी काफी समय लगा क्योंकि सेना हेलिकॉप्टर परिचालन क्षेत्र से कुछ दूरी पर इंतजार कर रहा था। सूत्रों ने आगे बताया कि छिपे हुए आतंकियों को घेरने की कोशिशें जारी हैं और सेना के हेलीकॉप्टर इलाके के आसपास मंडरा रहे हैं।
श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम जन्मभूमि की खुदाई में कुछ ऐसा मिला कि सब बोल उठे जय श्री राम