Jammu Kashmir Election Result 2024: आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना हो रही है जिसमें जीत के रुझान सामने आने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के जिले डोडा में AAP नेता मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को हराया। मेहराज को एक मुखर नेता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में जीत के लिए जबरदस्त प्रचार किया था। इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मेहराज के पक्ष में रैली करके उनका समर्थन किया था।
पूर्व सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
मेहराज मलिक की शानदार जीत पर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल की है, उनको बहुत बहुत बधाई। आपने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा, पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई। आपको बता दें कि एक निर्वाचित जिला विकास पार्षद (DDC) के तौर उन्होंने जम्मू और कश्मीर में उपराज्यपाल के अधीन प्रशासन की अपनी कड़ी आलोचनाओं के लिए जनता का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
Celebrations after AAP @MehrajMalikAAP WINS Doda, Jammu & Kashmir assembly seat.
Congrats to All pic.twitter.com/AbOc8aQN3h
---विज्ञापन---— INDIA 🇮🇳 (@AbhiVashisth94) October 8, 2024
मेहराज मलिक का राजनीतिक इतिहास
मेहराज मलिक का जन्म 1988 हुआ था। वह 2022 तक जम्मू-कश्मीर में AAP के पहले और एकमात्र विजयी उम्मीदवार रहे हैं। मेहराज कहरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित जिला विकास परिषद (DDC) पार्षद भी हैं। 17 अक्टूबर 2022 को AAP में जम्मू-कश्मीर राज्य समन्वय समिति के सह-अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त हुए। 2024 के जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की है।