---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: किस फेज में कहां पड़ेंगे वोट, देखें पूरी लिस्ट

Jammu-Kashmir Assembly Elections: इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय 87 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें सबसे अधिक 28 सीटों पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जीते थे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 16, 2024 16:42
Share :
Jammu-Kashmir Assembly Elections, Jammu-Kashmir Assembly Elections phase wise list, Election Commission, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

Jammu-Kashmir Election Date: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने का ऐलान किया है। यहां पहले चरण में 18 सिंतबर को पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और रामबन आदि में चुनाव होंगे। वहीं, दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर, पुंछ और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को बांदीपोरा, कुपवाड़ा बारामूला और उधमपुर आदि में वोटिंग होगी। बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें है। यहां जम्मू में 43 विधानसभा सीटें और कश्मीर में कुल 47  विधानसभा सीटें है।

किस फेज में कहां चुनाव

पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान (18 सिंतबर)
पंपोर
त्राल
पुलवामा
राजपोरा
जैनापोरा
शोपियां
डी.एच. पोरा
कुलगाम
देवसर
दूरू
कोकेरनाग (एसटी)
अनंतनाग पश्चिम
अनंतनाग
श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा
शांगस-अनंतनाग पूर्व
पहलगाम
इंदरवाल
किश्तवाड़
पैड डेर-नागसेनी
भद्रवाह
डोडा
डोडा पश्चिम
रामबन
बनिहाल

 

बता दें राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद यहां 90 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। पहले जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें थी, दरअसल, बाकी 24 सीटें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में हैं।

 

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
25 सितंबर
कंगन (एसटी)
गांदरबल
हजरतबल
खानयार
हब्बाकदल
लाल चौक
चन्नपोरा
जदीबल
ईदगाह
सेंट्रल शाल्टेंग
बडगाम
बीरवाह
खानसाहिब
चरार-ए-शरीफ
चदूरा
गुलाबगढ़ (एसटी)
रियासी
श्री माता वैष्णो देवी
कालाकोट-सुंदरबनी
नौशेरा
राजौरी (एसटी)
बुद्धल (एसटी)
थन्नामंडी (एसटी)
सुरनकोट (एसटी)
पुंछ हवेली
मेंढर (एसटी)

 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय 87 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें 28 सीटों पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, 25 सीटों पर बीजेपी, 15 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी और 12 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीते थे।

तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान
1 अक्टूबर
करनाह
त्रेहगाम
कुपवाड़ा
लोलाब
हंदवाड़ा
लंगेट
सोपोर
रफियाबाद
उरी
बारामूला
गुलमर्ग
वागूरा-क्रीरी
पट्टन
सोनावारी
बांदीपोरा
गुरेज (एसटी)
उधमपुर पश्चिम
उधमपुर पूर्व
चेनानी
रामनगर (एससी)
बनी
बिलावर
बसोहली
जसरोटा
कठुआ (एससी)
हीरानगर
रामगढ़ (एससी)
सांबा
विजयपुर
बिश्नाह (एससी)
सुचेतगढ़ (एससी)
आर.एस. पुरा- जम्मू दक्षिण
बाहु
जम्मू पूर्व
नगरोटा
जम्मू पश्चिम

 

विधानसभा चुनावों को लेकर 20 अगस्त को मतदाता सूची जारी होगी और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर में 58.46 फीसदी वोटिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें: कश्मीर-हरियाणा में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी, यूपी उपचुनाव पर क्यों नहीं हुआ ऐलान?

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election Date: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, जानें कब पड़ेंगे वोट, कब आएंगे रिजल्ट

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 16, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें