जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई। 90 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 219 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई। वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली। पहले चरण में करीब 24 लाख वोटर्स ने 24 सीटों के 90 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 219 कैंडिडेट्स की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया। पहले चरण की 24 सीटों में से 8 सीटें जम्मू और 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर, तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
58.19% voter turnout recorded till 5 pm in the first phase of Jammu & Kashmir Assembly election, as per ECI. pic.twitter.com/l4JKrpMEI3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर चुनावों पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से वोट डालने का फैसला किया है, क्योंकि यहां कोई लोकतंत्र नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि लोग अपने प्रतिनिधियों को चुनें। भले ही यूटी में यह एक शक्तिहीन सरकार होगी।
#watch | Kapran Verinag, J&K | On J&K elections, Congress leader Ghulam Ahmed Mir says, "People have decided to peacefully cast their votes as there was no democracy here. It is important that people choose their representatives. Even though it will be a toothless government in… pic.twitter.com/MVwCf1bTGe
— ANI (@ANI) September 18, 2024
देवसर निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार मोहम्मद सरताज मदनी ने कहा कि 10 साल बाद यहां के लोगों को अपने नेता चुनने का मौका मिल रहा है। हम चुनावी मैदान में हैं। लोगों और भगवान पर भरोसा करते हैं। हमारी पार्टी यहां युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है।
#watch | Kulgam, J&K: PDP candidate from Devsar constituency, Mohammad Sartaj Madni says, "After 10 years the people here are getting the chance to elect their leaders...We are in the field and trust the people and the god...Our party is doing a lot of things for the youths… pic.twitter.com/qvOQdIEa3y
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, अनंतनाग में 46.67%, डोडा में 61.90%, किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में 60.04% और शोपियां में 46.84% वोट डाले गए।
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 50.65% voter turnout recorded till 3 pm in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of IndiaAnantnag-46.67% Doda- 61.90% Kishtwar-70.03% Kulgam-50.57% Pulwama-36.90% Ramban-60.04% Shopian-46.84% pic.twitter.com/FHVvAvqf9L
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। जिस तरह से मतदान चल रहा है, उससे संकेत मिलता है कि 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा। अधिकारी जम्मू शहर के मुथी इलाके में कश्मीरी प्रवासियों के लिए स्थापित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,266 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन आरा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। मुफ्ती मोहम्मद सईद की नातिन और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यह सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ है। 1967 से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में 6 बार मुफ्ती परिवार या PDP के कैंडिडेट ने जीत हासिल की है। 1996 के बाद से लगातार इस सीट से पीडीपी जीत रही है।
#watch | Anantnag J&K: Mother of PDP chief Mehbooba Mufti, Gulshan Ara shows her inked finger after casting her vote for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/koDPuOTSot
— ANI (@ANI) September 18, 2024
मतदाताओं की पहचान को लेकर किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में एक मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ। इसके चलते मतदान को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। किश्तवाड़ के डीएम राजेश कुमार शवन ने बताया कि यहां लोगों के बीच कुछ भ्रम था, यहां भीड़ थी और इसे सुलझा लिया गया है। पहचान को लेकर कुछ दिक्कत थी, एक व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं था। स्थिति सामान्य है, मतदान फिर से शुरू हो चुका है।
#watch | J&K: Kishtwar DM Rajesh Kumar Shavan says, "There was some confusion among people here, there was a crowd here and it has been resolved. There was some issue regarding identification, one person did not have an identity card. The situation is normal, voting has resumed." https://t.co/vgcVLgrjbB pic.twitter.com/7F6cB1LodZ
— ANI (@ANI) September 18, 2024
किश्तवाड़ से भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बागवान मोहल्ले के पोलिंग बूथ पर बिना पहचान पत्र के वोट डाले जा रहे हैं। यहां महिलाएं बुरका पहनकर आ रही हैं। शगुन के आरोपों से बूथ पर हंगामा हो गया और वोटिंग रोकनी पड़ी। शगुन परिहार कहती हैं कि पीडीपी के उम्मीदवार आए और कहा कि यह लड़की पीड़ित कार्ड खेल रही है। सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही है। मुझे बुरा लगा तो मैंने कहा कि आपने मुझे शिकार बनाया है। उन्होंने मुझे धक्का देने की कोशिश की।
#watch | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar says, "The (PDP) candidate came here and said this girl is playing the victim card and trying to get sympathy. I felt bad. I said why would I play the victim card and said you have made me a victim. They… https://t.co/vgcVLgrjbB pic.twitter.com/te879tY39W
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन कहते हैं कि माहौल बहुत सकारात्मक है और जनता क्षेत्रीय पार्टी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देना चाहती है, ताकि उनके क्षेत्रीय मुद्दों का समाधान किया जा सके। हमें जनता से बहुत समर्थन मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।
#watch | Banihal, Ramban: After casting his vote, Jammu & Kashmir National Conference candidate from the Banihal Assembly constituency, Sajad Shaheen says, "The atmosphere is very positive and the public wants to vote for the regional party Jammu & Kashmir National Conference so… pic.twitter.com/vmKDtLvASu
— ANI (@ANI) September 18, 2024
शोपियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी कहते हैं कि मैं आज के दिन का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में स्थिति को सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई है। बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने शोपियां के विकास को सुनिश्चित करने के लिए बहुत काम किया है...अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले, केवल कुछ परिवार ही वोट डालते थे, लेकिन आज आम आदमी बड़ी संख्या में वोट देने के लिए निकल रहा है।
#watch | Shopian, J&K: BJP candidate from Shopian Assembly constituency, Javaid Ahmad Qadri says, "I give the credit to PM Modi who has played a big role in improving the situation in J&K. People in large numbers are coming out to cast their votes...The central government has… pic.twitter.com/Y7W1AZX0bP
— ANI (@ANI) September 18, 2024
कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतहर आमिर ने दावा किया है कि हर जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। कुलगाम में 372 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 7 बजे 100% मतदान केंद्रों पर मॉक पोल पूरा हो गया। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं। हमने वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी बना रखे हैं। हम जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से उनकी निगरानी करते हैं। हम यहां से बहुत अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं। 1300 से अधिक मतदान एजेंट जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं।
#watch | Deputy Commissioner (DC) Kulgam, Athar Aamir says "Elections are happening very smoothly everywhere, voting is happening at our 372, 372 polling stations. Mock poll was completed at 7 AM at 100% polling stations. There are long queues at several polling stations. We have… pic.twitter.com/oMNr2CDYcs
— ANI (@ANI) September 18, 2024
शांगस-अनंतनाग पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और उम्मीदवार वीर सराफ कहते हैं कि हर जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। एक-दो जगहों से शिकायतें मिलीं, हमने तुरंत नोडल अधिकारियों को सूचित किया और मुद्दों का समाधान भी किया गया। हम सभी को उम्मीद है कि हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे।
#watch | Anantnag, Jammu and Kashmir: BJP MLA Candidate from Shangus-Anantnag East Assembly Constituency Veer Saraf says, "Voting is going on peacefully everywhere, complaints were received from one or two places, we immediately informed the nodal officers and the issues were… pic.twitter.com/thViCIX6Qv
— ANI (@ANI) September 18, 2024
पुलवामा के उपायुक्त और जिला चुनाव अधिकारी बशारत कयूम कहते हैं कि सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बहुत सुचारू रूप से चल रहा है और हमारे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी मैदान में हैं। मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं और प्रदेश के मतदाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।
#watch | Pulwama, J&K: Pulwama Deputy Commissioner and District Election Officer Basharat Qayoom says, "Polling is going on very smoothly in all 4 Assembly constituencies and all our sector magistrates, zonal magistrates are also in the field. I am also visiting the polling… pic.twitter.com/K1NXKqJ1n2
— ANI (@ANI) September 18, 2024
JKNC उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि यह बहुत अच्छी बात है कि लोग मतदान कर रहे। हम चाहते हैं कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दें, क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर को फायदा होगा। मैंने कुछ लोगों से बात की, नेशनल कॉन्फ्रेंस को सभी वर्गों से बहुत सारे वोट मिल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। हम 10 साल से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं... हम 8 अक्टूबर का इंतजार करेंगे, लेकिन अब तक रिपोर्ट अच्छी है।'
#watch | Srinagar, J&K: JKNC candidate, Omar Abdullah says "It is a very good thing, we want the people to vote for National Conference as it will benefit J&K. I spoke to some people, National Conference is getting a lot of votes from all sections. We are hopeful that we will… pic.twitter.com/wEKpiunT4Z
— ANI (@ANI) September 18, 2024
पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा कहते हैं कि पुलवामा को कलंकित किया गया है...यह हमारे लिए पुलवामा, पुलवामा के युवाओं और पुलवामा के लोगों की छवि को पुनः प्राप्त करने का चुनाव है और हम आशावादी हैं। हम चाहते हैं लोग इस चुनाव में आएं और जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति, विकास और सम्मान के लिए मतदान करें।
#watch | Jammu and Kashmir: PDP candidate from Pulwama, Waheed Para says "Pulwama has been stigmatized...This is an election for us to reclaim the image of Pulwama, the youth of Pulwama, and the people of Pulwama and we are optimistic. We want people to come out in this election… pic.twitter.com/VC4XVoofl0
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू कश्मीर में आज 24 विधानसभा सीटों पर पहले फेज के मतदान हो रहे हैं। जम्मू और कश्मीर डिविजन की इन सीटों पर 3276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों को ट्रेस करके निगरानी रखी जा रही है।
#watch | J&K: District Administration Kulgam has set up an election control room to monitor the election process in the district.#jammukashmirassemblyelections pic.twitter.com/Xsze6iY1RQ
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे घर से निकलकर वोट डालने जाएं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतदाताओं से वोट डालने की अपील करता है। इस समय लोग बस यह याद रखें कि राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में अपग्रेड करने के मजाक करने के लिए कौन जिम्मेदार हैं? अपने अधिकारों की रक्षा करने और प्रदेश के विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत करने में सहयोग करें।
वोट डालने के बाद जमात-ए-इस्लामी द्वारा समर्थित पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार तलत माजिद कहते हैं कि मैंने आज अपना वोट डाला है... हम अपने सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करना चाहते हैं। जो कुछ भी हुआ है, यह हमसे छीन लिया गया है, इसे वापस पाने का एकमात्र तरीका लोकतंत्र है। मैं लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं।
#watch | Pulwama, J&K: After casting his vote, Talat Majid, an Independent candidate from Pulwama Assembly constituency backed by Jamaat-e-Islami, says, "I have cast my vote today... We want to resolve all our issues in a democratic way. Whatever has been taken away from us, the… pic.twitter.com/2iPtFmb1So
— ANI (@ANI) September 18, 2024
बनिहाल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास रसूल वानी कहते हैं कि यहां सारा काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आपको नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का कोई काम नहीं मिलेगा, ये कांग्रेस पार्टी है, जिसने काम किया है और कांग्रेस पार्टी ही है जो यहां काम करेगी। सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है, हम उस पर भी मेहनत करेंगे और लोगों को रोजगार देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
#watch | Jammu and Kashmir: After casting his vote, Congress candidate from the Banihal Assembly seat, Vikar Rasool Wani says, "All the work here has been done by the Congress party. You will not find any work of the National Conference and PDP in the Banihal Assembly… https://t.co/MfO78kB30Q pic.twitter.com/MUkMWQjRWW
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाई है। धारा हटने से पहले जम्मू केंद्र शासित प्रदेश था और यहां सरकार का कार्यकाल 6 साल का होता था, लेकिन अब धारा हट चुकी है तो सरकार का कार्यकाल 5 साल होगा। पिछले चुनाव 2014 में हुए थे तो इस साल 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। साल 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इन 87 सीटों में 4 सीटें लेह लद्दाख की थी। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इसमें 7 विधानसभा सीटें बढ़ चुकी हैं और लेह-लद्दाख भी अब अगल केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है, इसलिए इस बार जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 74 सीट जनरल कैटेगरी की हैं। 7 SC और 9 ST सीटें हैं।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार चुनावी रण में हैं। आज पहले फेज की वोटिंग उनकी सीट पर भी हो रही है। उनका कहना है कि लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। इसी वजह से भाजपा यहां अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें उनकी सेवा करने का मौका दें।
#watch | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar says, "The people have given me a lot of love and blessings and because of that the BJP will form its government here. I request the people to give me an opportunity to serve them..." pic.twitter.com/McWd5WiS5y
— ANI (@ANI) September 18, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर वासियों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहा नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।
डोडा जिले के 51-भद्रवाह निर्वाचन क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग मतदाता गाथा गांव निवासी पंडित शांति प्रकाश (96 वर्ष) ने मतदान किया। उन्होंने घर से ही मतदान की सुविधा लेने से इनकार कर दिया था। आज गाथा गांव में ही बने मतदान केंद्र पर आकर वोट डाला और लोगों से भी बूथ पर आकर वोट देने की अपील की।
#jkassemblyelections2024 🔷 AGE IS JUST A NUMBER 🔷Eldest voter of 51- Bhadarwah consituency in Doda district, Pandit Shanti Prakash (96 years) of village Gatha refused home voting facility and opted to come to polling station today to cast his #vote at 45-Gatha. pic.twitter.com/mbBTR2V0ra
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) September 18, 2024
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रही वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं। किश्तवाड़ में वोट देने के बाद एक व्यक्ति ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो भी चुनाव जीते, वह बेरोजगारी और महंगाई खत्म करे। इसे ध्यान में रखकर हमने वोट किया है।
#watch | Kishtwar, J&K: After casting his vote, a voter says, "Today, elections are being held after 10 years. We want unemployment and inflation to end, keeping this in mind, we have voted. We want people to vote in large numbers."#jammuandkashmirelections https://t.co/0DFOAgBXda pic.twitter.com/SppVjEsqWn
— ANI (@ANI) September 18, 2024
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में इस बार 110 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इनमें से 36 कैंडिडेट पर आपराधिक केस दर्ज हैं। PDP के सबसे ज्यादा 18 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं। 25 उम्मीदवारों पर हत्या, किडनैपिंग जैसे केस दर्ज हैं। 4 उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश करने के केस हैं। 2 महिला उम्मीदवारों पर भी आपराधिक केस दर्ज हैं। एक कैंडिडेट पर रेप केस दर्ज है। पहले फेज की 24 सीटों में से 5 सीटें रेड जोन में आती हैं, क्योंकि इन सीटों के 3 या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इन 5 सीटों में कोकेरनाग (ST), डोडा, पुलवामा, दूरू, भद्रवाह शामिल हैं।
#watch | J&K: Voters queue up at a polling booth set up in Kulgam as they await their turn to cast their vote.CPIM has fielded Muhammad Yousuf Tarigami from the Kulgam seat, National Conference has fielded Nazir Ahmad Laway and Peoples Democratic Party (PDP) has fielded… pic.twitter.com/aB0DGkEZ3Q
— ANI (@ANI) September 18, 2024
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पर इस बार सबकी नजरें टीकी हैं। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा और पुलवामा सीट पर उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सोफी मोहम्मद यूसुफ से है। पुलवामा सीट पर PDP के वहीद पारा को नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मोहम्मद खलील बंद टक्कर दे रहे हैं। CPI (M) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम से 5वीं बार मैदान में हैं। अब्दुल रहमान वीरी शांगस-अनंतनाग, पीडीपी के सरताज मदनी देवसर और AICC महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से कैंडिडेट हैं। पूर्व मंत्री सज्जाद किचलू और NC के खालिद नजीद सुहरवर्दी, कांग्रेस के विकार रसूल वानी, अब्दुल मजीद वानी (डीपीएपी) की सीट से उम्मीदवार हैं। सुनील शर्मा (BJP), शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम) और गुलाम मोहम्मद सरूरी तीसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने युवा चेहरे शगुन परिहार पर दांव खेला है, जिनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकी हमले में मौत हो गई थी।
#watch | J&K: Visuals from outside a polling booth in Kulgam; people line up to cast their votes; polling to begin shortly24 Assembly constituencies across the J&K (16 in Kashmir and 8 in Jammu) are going to polls in the first phase, scheduled for today. This marks the first… pic.twitter.com/97v3yNrNJz
— ANI (@ANI) September 18, 2024