---विज्ञापन---

देश

10 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर में हुई वोटिंग, तस्वीरों में देखिए मतदान का उत्साह

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार घाटी के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा है।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Oct 4, 2024 16:22
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है। यहां दो फेज की वोटिंग बाकी है। चुनाव आयोग के अनुसार इस बार शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, इस बार वोटर्स में खास क्रेज वोटिंग के लिए दिखा है।

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024

---विज्ञापन---

चुनाव आयोग के अनुसार सबसे अधिक किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, उसके बाद डोडा की सीट पर 69.33 फीसदी और रामबन सीट पर 67.71 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं।

Jammu Kashmir Assembly Elections

---विज्ञापन---

वहीं, कुलगाम में 59.62 फीसदी, शोपियां में 53.64 फीसदी और अनंतनाग में 54.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, पुलवामा में सबसे कम 43.87 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

jammu election

बता दें कि जम्मू कश्मीर की 24 सीटों को पहले फेज में कवर किया गया है। कश्मीर की 16 और जम्मू की 8 सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई है। दूसरे फेज के लिए कश्मीर में 25 सितंबर को वोटिंग होगी।

jammu election

तीसरे चरण के लिए जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इस बार जम्मू-कश्मीर में कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।

jammu election

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा है। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ है। इस बार लोगों के अंदर चुनाव को लेकर खूब क्रेज दिखा है।

jammu election

एक कैंडिडेट इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद को कोर्ट ने चुनाव लड़ने के लिए इजाजत दी है। उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी इस बार चुनाव लड़ रही है। राशिद ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था।

jammu election

राशिद की बारामुल्ला सीट से जीत हुई थी। उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला थे। जिनको हार का सामना करना पड़ा था। राशिद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं। जिनके निशाने पर सभी दल रहे हैं।

jammu election

(नोट-सभी फोटो ANI से लिए गए हैं।)

First published on: Sep 18, 2024 07:51 PM

संबंधित खबरें