---विज्ञापन---

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 65.48 फीसदी वोटिंग

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को जबकि दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। तीसरे चरण के चुनाव के लिए जसरोटा में प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं लेता।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 1, 2024 20:51
Share :
जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण में वोटिंग होनी है।
जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण में वोटिंग होनी है।

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को वोटिंग हो रही है। इस चरण में अलग-अलग पार्टियों के कई बड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 2001 संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई एजाज भी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद और मुजफ्फर बेग की किस्मत का फैसला इसी चरण में होगा। 2014 के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इसी दिन हरियाणा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘तब तक नहीं मरूंगा, जब तक मोदी को…’ जसरोटा में तबीयत बिगड़ने के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे

---विज्ञापन---

चुनाव आयोग के मुताबिक अंतिम चरण की 40 सीटों में से 24 सीटें जम्मू के सात जिलों में पड़ती हैं। वहीं 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं। 5060 पोलिंग बूथों पर 39 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी प्रक्रिया में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। 40 सीटों पर वोटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए NEWS24 के साथ बने रहिए। 

 

---विज्ञापन---
20:51 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 65.48 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बाद आंकड़े जारी किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 65.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 7 जिलों में लोकसभा 2024 के मतदान से अधिक वोटिंग हुई है। पहले चरण में जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में 61.38 फीसदी और दूसरे चरण में 6 जिलों 57.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।

20:02 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर के छंब में सबसे अधिक वोटिंग, सोपोर में सबसे कम

जम्मू कश्मीर की 40 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। जम्मू जिले की छंब सीट पर शुरुआती 10 घंटे में 77.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। यह अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं, सोपोर खंड में सबसे कम 41.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

18:44 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में शाम 5 बजे तक कितनी वोटिंग? देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सबसे अधिक वोटिंग उधमपुर में हुई है, जबकि बारामूला में सबसे कम।

बारामूला 55.73%

बांदीपुर 63.33%

कठुआ 70.53%

जम्मू 66.79%

सांबा 72.41%

कुपवाड़ा 62.76%

उधमपुर 72.91%

17:51 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में 5 बजे तक 65.48 फीसदी वोटिंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। 40 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक अच्छी वोटिंग हुई है।

17:03 (IST) 1 Oct 2024
सज्जाद गनी का ऐलान, रिजल्ट के बाद भी किसी से गठबंधन नहीं

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने दावा किया है कि चुनाव के नतीजों के बाद वे किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। हंदवाड़ा में उन्होंने कहा कि हम नंबर गेम में नहीं पड़ना चाहते। लेकिन उनको लगता है कि नतीजे उनके पक्ष में होंगे। हम अकेले ही रहेंगे।

16:33 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में 3 बजे तक कितनी वोटिंग? देखिये पूरी लिस्ट

जम्मू कश्मीर में वोटिंग जारी है। 7 जिलों का आंकड़ा देखते हैं।

बांदीपुर 53.09%

जम्मू 56.74%

बारामूला 46.09%

कुपवाड़ा 52.98%

कठुआ 62.43%

उधमपुर 64.43%

सांबा 63.24%

16:07 (IST) 1 Oct 2024
उधमपुर में सबसे अधिक 64 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 7 जिलों की 40 सीटों पर अच्छी वोटिंग हो रही है। अब तक 56.01 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। उधमपुर, सांबा और कठुआ में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। सबसे अधिक उधमपुर सीट पर 64.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

15:56 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक की बात की जाए तो शेष 40 सीटों पर 56.01% वोटिंग हो चुकी है।

15:11 (IST) 1 Oct 2024
'चुनाव कठुआ में बदलाव का मौका...', BSP प्रत्याशी ने की ये बड़ी अपील

जम्मू और कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कठुआ से बसपा उम्मीदवार संदीप मजोत्रा ने कहा कि चुनाव बदलाव का मौका है। 10 साल बाद प्रदेश में इलेक्शन हो रहे हैं। जो भी लोगों को मेहनती उम्मीदवार लगे, उसे ही सपोर्ट करें।

14:02 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू और कश्मीर में 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर के 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोपहर में मतदान की रफ्तार बढ़ी है।

13:24 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक उधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ।

बांदीपुर-28.04%

बारामुल्ला-23.20%

जम्मू-27.15%

कठुआ-31.78%

कुपवाड़ा-27.34%

सांबा-31.50%

उधमपुर-33.84%

12:28 (IST) 1 Oct 2024
बैंड बाजे के साथ नाचते गाते वोट डालने पहुंचे पाकिस्तानी रिफ्यूजी

जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा में पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी वोट डालने पहुंचे तो नजारा एकदम अलग था। पाकिस्तानी रिफ्यूजियों को पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है। ये लोग वेस्ट पाकिस्तान से भारत आए थे। खास बात ये है कि रिफ्यूजी लोग वोट डालने बैंड बाजे के साथ पहुंच रहे हैं। धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में पश्चिमी पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी लोगों को विधानसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिला है। इससे युवाओं सहित बुजुर्ग और महिलाओं में खुशी का माहौल है।

11:55 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर अभी तक 28.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।

11:11 (IST) 1 Oct 2024
अनुच्छेद 370 हटने के बाद बना नया कश्मीरः कविंदर गुप्ता

जम्मू: वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है...लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे..."

11:03 (IST) 1 Oct 2024
नगरोटा से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा में मतदन केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है। उधर जम्मू के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बारामूला में भी शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है। सोपोर की SSP दिव्या डी ने कहा, 'सोपोर में तीसरे चरण के लिए सुबह से मतदान जारी है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हैं। सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस की तैनाती है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं... लोग भी काफी संख्या में मतदान कर रहे हैं...'

09:44 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू और कश्मीर में मतदान के अंतिम चरण में सुबह के 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। बांदीपुरा में 11.64 प्रतिशत, बारामुला में 8.89 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत, सांबा में 13.31 प्रतिशत और उधमपुर में 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।

09:29 (IST) 1 Oct 2024
'कोई भी पार्टी 25 सीट से ज्यादा नहीं जीतेगी...' इंजीनियर राशिद का बड़ा दावा

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रेसिडेंट शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने कहा कि किसी भी पार्टी को 25 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी। जम्मू और कश्मीर एक स्पेशल स्टेट था, लेकिन अब यह साजिशों का गढ़ बन गया है। कश्मीरी लोगों का विकास सबसे जरूरी है। अगर मुझे कैंपेन करने के लिए एक और हफ्ता मिल जाता तो हमारी पार्टी 35 से 40 सीटें जीत सकती थी। राशिद ने कहा कि आवामी इत्तेहाद पार्टी एक विकल्प बनकर उभरेगी।

08:52 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गयाः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मतदान के बाद कहा, "... लोकतंत्र का उत्सव है, यह न केवल जम्मू में बल्कि कई वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है। भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं... दस साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और इस बार लगभग 50 साल के बाद बाकी के प्रदेशों की तरह पांच साल के लिए विधानसभा का चुनाव हो रहा है... इमरजेंसी के समय के इंदिरा गांधी ने एक संशोधन लाया था जिसमें लोकसभा-विधानसभा का कार्यकाल बढ़ाकर छ: साल कर दिया गया था, यहां तब NC को अधिकार था कि वह केंद्र के संशोधन अपनाए या नहीं... अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया..."

08:10 (IST) 1 Oct 2024
चुनाव प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्वः भाजपा उम्मीदवार लाल शर्मा

जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा, 'प्रजातंत्र में यह सबसे बड़ा पर्व होता है और जनता लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा के चुनाव का इंतजार कर रही थी। लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं। लोगों में उत्साह है।'

07:52 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। केंद्रशासित प्रदेश के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। जम्मू पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार योगेश साहनी ने कहा कि सेक्युलरिज्म जीतेगा। पिछले 10 साल के बीजेपी के अत्याचार का बदला जनता लेगी। कांग्रेस का वादा है कि युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए। राज्य का दर्जा वापस मिलना चाहिए। ये लड़ाई सच्चाई की लड़ाई है। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे वोट करें।

07:48 (IST) 1 Oct 2024
जनता फैसला करेगी, एक पार्टी को बहुमत मिलेगा कि नहींः आजाद

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में वोट किया। आजाद ने कहा कि राज्य की जनता फैसला करेगी कि एक पार्टी को बहुमत मिलेगा कि नहीं। मैं सबसे वोट की अपील करता हूं।

07:44 (IST) 1 Oct 2024
जम्मू उत्तरी क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने किया मतदान

जम्मू उत्तरी क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने किया मतदान, 40 सीटों पर तीसरे चरण में वोटिंग जारी

07:34 (IST) 1 Oct 2024
पीएम मोदी ने की वोट देने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जम्‍मू कश्‍मीर के आख‍िरी चरण में वोट करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है क‍ि मतदान में पहली बार वोट दे रहे युवा और मह‍िलाएं ज्‍यादा से ज्‍यादा भाग लेंगे।

07:24 (IST) 1 Oct 2024
अम‍ित शाह ने क‍िया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने जम्‍मू कश्‍मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो दूरदर्शी हो और सुरक्षा, शांत‍ि और स्‍थाय‍ित्‍व को लेकर मजबूत फैसले ले सकती हो।

07:16 (IST) 1 Oct 2024
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा: गुलाम नबी आजाद

डेमोक्रेट‍िक प्रोगेस‍िव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने मतदान करने के बाद कहा क‍ि यहां 10 साल के बाद चुनाव हो रहे हैं। हर कोई जानता है क‍ि आर्ट‍िकल 370 और अन्‍य मुद्दे काफी अहम हैं। मगर प‍िछले 10 साल में जो सबसे बड़ा मुद्दा है, ज‍िसका समाधान होना जरूरी है, वो है बेरोजगारी।

#watch | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, "Elections are happening after 10 years, everyone knows that Article 370 and all other issues are there...The current issues of the last 10 years have to be resolved and I think according to me, the… pic.twitter.com/z3TQxZ2CIg— ANI (@ANI) October 1, 2024
07:10 (IST) 1 Oct 2024
जम्‍मू कश्‍मीर में अंत‍िम चरण की वोट‍िंग शुरू

Jammu and Kashmir Election 2024: जम्‍मू कश्‍मीर व‍िधानसभा चुनाव के अंत‍िम चरण में वोट‍िंग शुरू हो गई है। लोग सुबह-सुबह ही वोट करने के ल‍िए अपने घरों से न‍िकल गए हैं।

07:01 (IST) 1 Oct 2024
सुबह से ही लगने लगीं कतारें

जम्‍मू कश्‍मीर में आख‍िरी चरण के मतदान के ल‍िए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगना शुरू हो गया है। कुपवाड़ा में तीसरे चरण की वोट‍िंग के दौरान स्‍कूल में बने वोट‍िंग सेंटर में तड़के से ही लोग अपने मताध‍िकार का प्रयोग करने के ल‍िए जुट रहे हैं।

06:49 (IST) 1 Oct 2024
जम्‍मू कश्‍मीर में 40 सीटों पर वोट‍िंग

जम्‍मू कश्‍मीर की 40 सीटों पर वोट‍िंग बस थोड़ी देर में ही शुरू होने वाली है। अंत‍िम चरण की वोट‍िंग में 24 सीटें जम्‍मू की हैं।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 01, 2024 06:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें