Jammu Kashmir Anti Terrorist Operation : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले 11 घंटे से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंक विरोधी अभियान के तहत यह एनकाउंटर जारी है, जहां 2 से 3 आतंकवादी के फंसे होने की सूचना आ रही है। भारतीय सेना, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम आतंकियों के खिलाफ गोलीबारी कर रही है। जैसे ही सर्दी बढ़ जाती है वैसे ही आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की नापाक कोशिश में जुट जाते हैं।
कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित हदीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार देर रात गोलीबारी शुरू हो गई है। पिछले 11 घंटे से दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं और वे भागने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड, जम्मू में एक आतंकी ढेर
#WATCH | Encounter between security forces and terrorists underway in Hadigam area of Kulgam district, J&K
---विज्ञापन---(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hcKi9SOjcb
— ANI (@ANI) January 4, 2024
रात के अंधेरे में भागने के फिराक में थे आतंकी
इसे लेकर एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि आतंकियों ने सबसे पहले गोलीबारी की तो इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। आतंकवादी रात के अंधेरे में भागने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले भारतीय जवानों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। हालांकि, अभी तक आतंकी पकड़े नहीं गए हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है।
साल का पहला आतंक विरोधी अभियान
साल 2024 का यह पहला आतंक विरोधी अभियान है। सूत्रों के अनुसार, इलाके में पिछले 2-3 घंटों से गोलीबारी बंद है। आपको बता दें कि भारतीय सेना के साथ-साथ सरकार भी आतंकी विरोधी गतिविधियों को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में सेना की टीम भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।