जम्मू-कश्मीर: शोपियां में रविवार को आतंकियों ने एक नागरिक को निशाना बनाकर फायरिंग की। घटना शोपियां के हीरपोरा इलाके की है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के बुरिहालन हीरपोरा इलाके के निवासी वसीम अहमद वानी पर गोलीबारी की। हालांकि, आतंकवादी अपना निशाना चूक गए और वसीम बाल-बाल बच गए। गोलियां पास में खड़ी एक कार में लगीं। घटना के संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Terrorists open fire in J-K's Shopian, civilian escapes unhurt
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/zRygOjp1EJ#JammuKashmir #Shopian #Fire pic.twitter.com/4YdCEWRtLC
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022
---विज्ञापन---
बाल-बाल बच गए वसीम
पुलिस के अनुसार, शोपियां के हीरपोरा इलाके में एक आतंकी अपराध की घटना की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने वसीम अहमद वानी नामक एक नागरिक पर गोलीबारी की थी। हालांकि, आतंकियों का निशाना चूक गया और वह बाल-बाल बच गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टेशन हीरपोरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।
और पढ़िए – उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 8 AK-74, 12 चाइनीज पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद
ओवर-ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को आतंकवादियों के एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सलवा निवासी तैयब खान को मेंढर इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मेंढर सेक्टर के सलवा और बेहरा के सामान्य क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया था। वन क्षेत्र से आ रहे खान को रुकने के लिए कहा गया था।
और पढ़िए – आतंकियों की तलाश में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, दिल्ली समेत 14 जगहों पर रेड
अधिकारी ने कहा कि उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक पिस्तौल और आठ राउंड बरामद हुए। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ मेंढर पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By