---विज्ञापन---

देश

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ 6 आतंकी पकड़े गए

जम्मू-कश्मीर: सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और जैश के छह  आतंकवादी सहयोगियों […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Feb 4, 2023 12:06

जम्मू-कश्मीर: सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और जैश के छह  आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 4 UBGL गोले, 446 M4 राउंड, 30 AK-47 राउंड, 2 मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, 4 किमी तक घसीटा; देखें दिल

पुलिस ने कहा ‘कुलगाम जिले के मिरहमा और दमहल हांजीपोरा क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के संबंध में विशिष्ट जानकारी के आधार पर, कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में छह आतंकवादी सहयोगियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। आरोपी की निशानदेही पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – बाल विवाह किया या कराया तो भेजे जाओगे जेल, हिमंत बिस्वा के ऐलान के बाद असम में 1,800 गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह सामने आया है कि आतंकवादी अभियुक्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीमा पार के आतंकी संचालकों के संपर्क में थे। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ग्रेनेड हमले, निर्दोष नागरिकों को डराने, पीआरआई सदस्यों, अल्पसंख्यक समुदायों आदि पर गोलाबारी करके कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए आमादा थे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 03, 2023 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.