J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में मंगलवार को तीन सड़क हादसे हुए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
भद्रवाह-पठानकोट हाइवे: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
डोडा के डिप्टी कमिश्नर विशेष पॉल महाजन ने कहा कि भद्रवाह-पठानकोट राष्ट्रीय हाइवे पर चटरगल्ला टॉप के पास एक कार बेकाबू होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कार में यात्रा कर रहे 12 अन्य यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि कार सवाल कठुआ जिले के बानी इलाके से भद्रवाह की तरफ जा रहे थे।
J&K | Five people died and 12 were injured when a Trax vehicle fell into a deep gorge on Baderwah Pathankot road. Injured have been shifted to hospitals: Vishesh Paul Mahajan, Doda Deputy Commissioner
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 27, 2023
डोडा के भल्ला इलाके में एक की मौत
एक अन्य हादसे में डोडा जिले के भल्ला इलाके में एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने से जावेद अहमद नाम के शख्स की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रामबन में दो की मौत, एक घाायल
तीसरी दुर्घटना रामबन जिले में हुई। रामपरी के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार बेकाबू होकर 200 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। इसके चलते मोहम्मद अफजल और मोहम्मद अजमत की मौत हो गई। घटना में एक अन्य शब्बीर अहमद मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बचाव दल ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Polls: मोदी आज हैं कल नहीं, ममता बनर्जी ने BSF से कहा- निष्पक्ष होकर करें अपना काम