---विज्ञापन---

Panchayat Polls: ‘मोदी आज हैं कल नहीं….’, ममता बनर्जी ने BSF से कहा- निष्पक्ष होकर करें अपना काम

Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा नहीं रहेंगे इसलिए बीएसएफ को किसी के भी पक्ष में काम करने के बजाय निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। सोमवार को भी कूचबिहार में […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 27, 2023 17:56
Share :
Mamata Banerjee,West Bengal chief minister, BJP, violence in Manipur, Bilkis Bano, wrestlers harassment cases

Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा नहीं रहेंगे इसलिए बीएसएफ को किसी के भी पक्ष में काम करने के बजाय निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। सोमवार को भी कूचबिहार में जनसभा के दौरान उन्होंने केंद्रीय अर्धसैनिक बल पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया था।

मंगलवार को जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीएसएफ पर हमला बोला। ममता ने कहा कि मोदी आज हैं, कल चले जाएंगे। आप लोगों को देश की रक्षा के लिए काम करना है इसलिए लोगों पर अत्याचार मत करिए। लोगों के साथ मिलकर काम करना सही है।

---विज्ञापन---

मृतकों के परिजनों को मिलेगी नौकरी

ममता ने कहा कि जो लोग बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए हैं उन्हें राज्य सरकार स्पेशल होमगार्ड में नौकरी और दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद करेगी। हालांकि इसकी वजह से उन पर चुनावी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप ना लगे, इसके लिए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार ने यह फैसला पहले ही लिया था।

भाजपा ने ममता पर किया पलटवार

बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी पंचायतें व जिला परिषद देना है। अंतिम 10 सालों में तृणमुल सरकार ने जो धांधली की है उससे लोगों को मुक्ति दिलाकर हमें उन्हें एक पारदर्शी सरकार देनी है।

---विज्ञापन---

अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Owaisi on Pm Modi: पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है, ओवैसी ने PM मोदी पर साधा निशाना

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 27, 2023 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें