TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शोपियां में LeT के दो हाइब्रिड आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। LeT के 2 हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। क्या है पूरा मामला, पढ़ें श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट।

2 let hybrid terrorists arrested
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता में दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बसकुचन इलाके में एक समन्वित अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 178 बटालियन के सहयोग से घाटी के दक्षिणी जिले में आतंकवादी गतिविधि के बारे में विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत घेराबंदी और तलाशी शुरू

यह अभियान रणनीतिक घेराबंदी और तलाशी के साथ शुरू हुआ, जिसने प्रभावी रूप से क्षेत्र को सील कर दिया। बलों ने पास के एक बाग में संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद जल्द कार्रवाई की गई और इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में पहचाने गए संदिग्धों को पकड़ लिया गया। संभावित खतरों को बेअसर करते हुए स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अभियान को सटीकता के साथ अंजाम दिया गया। कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और पकड़े गए हाइब्रिड आतंकवादियों से संबंधित आगे के विवरण और कनेक्शन का पता लगाने के लिए वर्तमान में एक जांच चल रही है। गिरफ्तारी के अलावा, सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के कब्जे से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:
  • 02 AK-56 राइफलें
  • 04 मैगजीन
  • 102 राउंड गोला-बारूद (7.62×39 मिमी)
  • 02 हैंड ग्रेनेड
  • 02 पाउच
  • 5400 नकद
  • 01 मोबाइल फोन
  • 01 स्मार्टवॉच
  • 02 बिस्किट पैकेट
  • 01 आधार कार्ड
आतंकियों के खिलाफ जुड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल जांच जारी है। ये भी पढ़ें- Shri Amarnathji Yatra App: यात्रा के दौरान देगा पल-पल के अपडेट, रूट, खाना और होटल की एक क्लिक में मिलेगी जानकारी


Topics:

---विज्ञापन---