Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के बाद हुए विवाद पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा है कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो अभी भी उनके फोन में है।
‘सांसदों के निलंबन पर किसी का ध्यान नहीं’
राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मीडिया का पूरा ध्यान उपराष्ट्रपति की मिमिक्री दिखाने पर है। सांसदों के निलंबन पर किसी का ध्यान नहीं है। उनके दर्द और पीड़ा को कोई नहीं समझ रहा है।
‘वीडियो अभी भी मेरे फोन में है’
राहुल ने कहा, सांसद वहां बैठे हुए थे। मैंने उनका वीडियो शूट किया है। वह वीडियो अभी भी मेरे फोन में है। हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी, राफेल और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है, जिससे हमारे सांसद निराश हैं। वे बाहर बैठे हुए हैं। उनका पक्ष भी लोगों को पता होना चाहिए।
टीएमसी सांसद का मिमिक्री करते वीडियो वायरल
बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। उस वीडियो में राहुल भी दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने बनर्जी पर निशाना साधा है। वहीं, कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा इरादा राज्यसभा सभापति को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं संवैधानिक पद पर बैठे सभी लोगों का बहुत सम्मान करता हूं।
यह भी पढ़ें: मेरा कितना भी अपमान कर लीजिए, लेकिन उपराष्ट्रपति पद की बेइज्जती नहीं सह सकता: जगदीप धनखड़
‘मैं उपराष्ट्रपति पद का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता’
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे विवाद पर कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मेरा कितना अपमान करते हैं, लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय और मेरे अपने समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं इस बात को सहन नहीं कर पाऊंगा कि मैंने अपने पद की गरिमा की सुरक्षा नहीं की।