Israel Hamas War Latest Update: हमास के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सुरंग नेटवर्क है। हमास का सुरंग नेटवर्क इजरायल के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर इजरायल गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन करता है तो उसे भी इसका माकूल जवाब मिल सकता है। हमास की तरह हिज्बुल्लाह ने भी पूरी प्लानिंग के साथ इजरायल से मुकाबला करने की तैयारी कर रखी है। गाजा की तरह ही हिज्बुल्लाह ने लेबनान में सुरंगों का जाल बिछा रखा है। हमले से बचने के लिए हिज्बुल्लाह ने सुरंगें बनाई। सुरंगों में कई गुप्त रास्ते बनाए। बता दें कि लेबनान के अतिरिक्त सुरंग नेटवर्क का उद्देश्य इजरायल के खिलाफ युद्ध के दौरान अपने सैनिकों की गुप्त आवाजाही को तेज और सक्षम करना है।
यह भी पढ़ें: इजराइल की ’13 फीमेल स्पार्टन’; 14 घंटे में मार गिराए 100 हमास आतंकी… और आजाद करा लिया किबुत्ज शहर
सेना के लिए बड़ी चुनौती बन सकते इजरायली
बता दें कि हमास सुरंगों के सहारे इजरायल से युद्ध लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हमास के लड़ाके इस सुरंग के जरिए इजरायली सेना के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं, इसलिए इजरायल लगातार हमास के हथियार डिपो और सुरंग पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, ताकि उसका सुरंग नेटवर्क ध्वस्त हो जाए।
इजरायल-हमास की जंग में हिजबुल्लाह की एंट्री
बता दें कि हमास हमले के बाद से इजरायल से जारी जंग में हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई। उसने इजरायली सैन्य ठिकानों और इजरायल के कई शहरों पर भी ताबड़तोड़ हमले किए। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, रॉकेट और मोर्टार दागे। उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह के कई ड्रोन पकड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Israeli Ambassador का बड़ा बयान, ‘बंधकों को छुड़ाना जरूरी, Hamas को खत्म करना पहली प्राथमिकता’
गाजा की तरह ही लेबनान में सुरंगों का जाल
हिज्बुल्लाह ने इजरायली सैनिकों को घेरने की तैयारी कर रखी है। इन सुरंगों में उसने हथियारों का जखीरा जमा किया है। बेरूत से 3 किलोमीटर तक सुरंगों का जाल बिछा है। इजरायली सेना ने 2018 की जंग में भी इन सुरंगों को तबाह कर दिया था।
हिजबुल्लाह ने इजरायल-अमेरिका को दी धमकी
बता दें कि हिजबुल्लाह ने हमास हमले के बाद इजरायल और अमेरिका को धमकी दी थी। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते कहा था कि अगर उसने उनके खिलाफ कोई भी गलती की तो उसकी प्रतिक्रिया जरूर होगी।