Israeli ambassador’s big statement : इजरायली एंबेसडर नाओर गिलोन ने कहा कि हम हमास के साथ बंधकों को छुड़ाने के लिए किसी भी हालत में निगोशिएट नहीं करेंगे। हमें पता है हमारे 200 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है, लेकिन इजरायली सरकार ने सेना को दो निर्देश दिए हैं। पहला कि हमास को हमेशा के लिए खत्म करो और दूसरा बंधकों को किसी भी कीमत पर छुड़ाना है। हम गाजा में जमीन पर उतरेंगे ताकि बंधकों को छुड़ाया जै सके। लेकिन हम पहले यहां हम पहले हमास को खत्म करने का काम करेंगें।
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि इंटेलिजेंस के मुद्दे पर बड़ा गलती की, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हमें लगा था कि हमास को अपने लोगों की चिंता है पर हम गलत थे। लेकिन इसका असेसमेंट हम बाद में करेंगें। अभी हमारा काम हमास को खत्म करना है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। हमास के इस हमले में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हुई थी। और हमास ने इजरायल के सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था।
#WATCH | Israel's Ambassador to India, Naor Gilon says, " Hamas is putting them (civilians) in the front. When we told the civilians to evacuate from northern Gaza…Hamas were threatening them and blocking roads, we have evidence for that…it is a tragedy. Everyone wants to… pic.twitter.com/37DuV4Iu4i
— ANI (@ANI) October 25, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: गाजा के लोगों से इजराइल की मांग, कहा-अगर शांति से जीना चाहते हो तो…
इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिया था। इसके बाद से आज भी हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 5,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 305 बच्चों की मौत हुई है।
हिज़्बुल्लाह, हमास और इस्लामिक जिहाद के चीफ ने बनाया सीक्रेट प्लान!
हमास-इजरायल युद्ध के बीच हिज़्बुल्लाह, हमास और इस्लामिक जिहाद के चीफ ने मीटिंग कर इजरायल को हराने का सीक्रेट प्लान बनाया है। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध आगे ज्यादा उग्र हो सकता है। हिजबुल्लाह के बयान के अनुसार, लेबनान के हिज़बुल्लाह सशस्त्र समूह के प्रमुख ने हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष फ़िलिस्तीनी सशस्त्र समूह के नेताओं से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : ‘हम हर दिन धीरे-धीरे मरते हैं’, गाजा के एक परिवार ने बताया कैसे बरस रहे इजरायली बम