ISIS Terrorist Arrest: दिवाली से पहले खुफिया एजेंसियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने 3 राज्यों में छापेमारी करके ISI के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड में रेड की थी। इस दौरान 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए और दिल्ली से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए।
दिल्ली से गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आफताब और सूफियान के रूप में हुई, जो मुंबई के रहने वाले हैं। मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड मारी थी, जहां से हथियार और IED बनाने का सामान बरामद हुआ। झारखंड के रांची से असहर दानिश गिरफ्तार हुआ है, जिसके ठिकाने से केमिकल IED बनाने का सामान बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आतंकियों का मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा था।
Delhi Police has arrested a total of five terrorists from different states. Police have also recovered some parts used in the making of IED: Delhi Police Sources pic.twitter.com/6AJTEvMnuj
— ANI (@ANI) September 11, 2025
कैसे मिला था आतंकियों का सुराग?
बता दें कि दिल्ली पुलिस को मुखबिर से 9 सितंबर को आतंकी आफताब का सुराग मिला। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल ने छापेमारी करके आफताब को दबोच लिया, जिससे पूछताछ में दानिश के बारे में पता चला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खुफिया एजेंसी को साथ लेकर झारखंड की राजधानी रांची में छापेमारी की।
झारखंड ATS और रांची की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इस्लाम नगर में एक लॉज में छापेमारी की, जहां असहर उर्फ दानिश छात्र बनकर रह रहा था। टीम ने उसे गिरफ्तार किया तो पूछताछ में पता चला कि वह केमिकल हथियार बनाने में माहिर है। दानिश और आफताब से पूछताछ में 3 अन्य आतंकियों का सुराग मिला और उन्हें पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: जैश-लश्कर के 300 आतंकी ठिकानों के लिए ऑनलाइन फंडिंग शुरू, पाकिस्तान फिर बना ‘फैक्ट्री ऑफ टेरर’
आतंकियों से क्या-क्या बरामद हुआ?
बता दें कि छापेमारी के दौरान आतंकियों से पिस्टल, डिजिटल डिवाइस बरामद, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, PH वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क, लैपटॉप, मोबाइल फोन, प्लास्टिक बॉक्स, स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स बरामद हुए।
अब खुफिया एजेंसियां पांचों आतंकियों से पूछताछ करके पता लगा रही है कि वे क्या साजिश रच रहे थे? कहां आतंकी हमला किया जाना था? बम कहां-कहां प्लांट करने की योजना थी? उनके और साथी कहां-कहां हैं और कहां-कहां हमले की प्लानिंग थी? किसके आदेश पर वे भारत में आए और हमले की साजिश रच रहे थे?