IRCTC Train Ticket Booking New Rules: भारतीय रेलवे एक अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुक करवाते समय नई शर्त जोड़ने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक रेलवे IRCTC के माध्यम से सामान्य टिकट बुक करने के लिए आरक्षण खुलने से पहले 15 मिनट में आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर देगा। मौजूदा व्यवस्था के तहत तत्काल में लागू होने वाला रेलवे का यह फैसला अब जनरल कैटागिरी के आरक्षण पर भी लागू होगा। रेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, नए नियम को लागू करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद यात्रियों को ही रेलवे के आरक्षण सिस्टम का लाभ मिल सके तथा एजेंटों के चक्रव्यूह को खत्म किया जा सके।
From October 1, 2025, the Railway Board will allow only Aadhaar-authenticated users to book general reservations through the IRCTC website or app during the first 15 minutes after booking opens for any train. Currently, this restriction applies only to Tatkal bookings. pic.twitter.com/mHUUBD56mP
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
पहले से जारी नियम भी लागू रहेंगे
भारतीय रेलवे के मुताबिक, इस नए नियम के आने से अनधिकृत रेलवे टिकट एजेंटों की मोनोपॉली खत्म होगी। भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग का मौजूदा कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड रेलवे टिकट एजेंटों द्वारा पहले दिन आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए 10 मिनट का मौजूदा प्रतिबंध बिना किसी संशोधन के लागू रहेगा। गौरतलब है कि तत्काल टिकटों के लिए आधार वैरिफिकेशन पहले से जरूरी था। अब सामान्य कैटेगिरी के आरक्षण के लिए भी आधार वैरिफिकेशन लागू कर दिया गया है।
Please note this. 👇
From Oct 1, 2025, only Aadhaar-authenticated users can book reserved tickets via the IRCTC website/app during the first 15 minutes of booking.
Aim: Stop misuse & ensure genuine passengers get tickets first. #IndianRailways #IRCTC pic.twitter.com/sBwqDnsttm---विज्ञापन---— Manas Muduli (@manas_muduli) September 16, 2025
इन यूजर्स के लिए आसान होगी टिकट बुकिंग
IRCTC अकाउंट अगर आपका पहले से आधार से लिंक है तो जनरल रिजर्वेशन आपके लिए आसान रहेगी। आपकी टिकट जल्द बुक होगी और कन्फर्म भी रहेगी, वेटिंग के चांस न के बराबर होंगे। मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर सामान्य कैटागिरी में भी तत्काल टिकट की तरह खिड़की खुलने से पहले 15 मिनट में आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेलवे के कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों पर जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने का पुराना शेड्यूल वही रहेगा। साथ ही, रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट्स के लिए पहले दिन टिकट बुकिंग पर 10 मिनट की पाबंदी भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: GST council Decision: दिवाली से पहले PM मोदी का तोहफा, एसी, फ्रिज, टीवी, कार समेत ये चीजें होंगी सस्ती
क्यों जरूरी था आधार वेरिफिकेशन का नया नियम
आमतौर पर टिकट बुकिंग शुरू होते ही बिक जाते थे, गलत तरीकों से टिकट बुक होने के कारण यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता था। नए नियम में आधार वेरिफिकेशन से ये सुनिश्चित होगा कि टिकट वही बुक कर रहा है, जिसका आधार नंबर रजिस्टर्ड है। आधार कार्ड के बिना टिकट कैसे बुक होगी, इसकी जानकारी रेलवे की अधिसूचना में नहीं दी गई है। काउंटर में टिकट बुक करवाते समय भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगी। ऑनलाइन टिकट बुक के लिए IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक करना जरूरी है। आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करके “My Profile” सेक्शन में जाकर आधार डिटेल्स जोड़ सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, वरना OTP नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Down: क्या सस्ता होने वाला है सोना? RBI के इस कदम से मिला संकेत, एक्सपर्ट से जानें वजह










