Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। आज सुबह ही कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ में लोगों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है। इसके साथ ही IRCTC ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी का इंतजाम किया है। वहीं, रेलवे ने कई हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। आज भी रेलवे 23 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या- 05105, बनारस से प्रयागराज रामबाग, 12:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05107, बनारस से प्रयागराज रामबाग, 8:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05109, बनारस से झूसी, 08:00 बजे
गाड़ी संख्या- 05113, बनारस से झूसी, 5:20 बजे (शाम)
गाड़ी संख्या- 05115, बनारस से झूसी, 8:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05111, बनारस से झूसी, 4:45 बजे (शाम)
गाड़ी संख्या- 05112, झूसी से बनारस 9:00 बजे (रात)
ये भी पढ़ें: Special Trains: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी, जल्दी कर लें टिकट बुकिंग
गोरखपुर से झूसी जाने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या- 05177, गोरखपुर से झूसी, 3 बजे
गाड़ी संख्या- 05179, गोरखपुर से झूसी, 10:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05178, झूसी से गोरखपुर, 2:15 बजे
गाड़ी संख्या- 05180, झूसी से गोरखपुर 11:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05185, गोरखपुर से यागराज रामबाग, 8:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05186, प्रयागराज रामबाग से गोरखपुर, 08:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05125, छपरा से प्रयागराज, 10:05 बजे
गाड़ी संख्या- 05126, प्रयागराज रामबाग से छपरा, 9:55 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05163, थावे से झूसी, 3:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05164, झूसी से थावे, 10:00 बजे
गाड़ी संख्या- 05121, दोहरीघाट सेप्रयागराज रामबाग , 08:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05122, प्रयागराज रामबाग से दोहरीघाट, 9:45 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05101, आजमगढ़ से झूसी, 11:45 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05102, झूसी से आजमगढ़, 8:40 बजे
गाड़ी संख्या- 05159, भटनी से झूसी, 9 बजे
42 pairs of Maha Kumbh Mela Special Train from Eastern Railway.#MahaKumbhMela pic.twitter.com/ik286KWAki
— Eastern Railway (@EasternRailway) December 14, 2024
आपको बता दें कि कुंभ मेले के लिए पूर्वी रेलवे ने भी 42 जोड़ी ट्रेनों का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने कुंभ से पहले और बाद के लिए करीब 13 हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का प्लान बनाया है। इसमें से 10 हजार नियमित ट्रेनें और 3 हजार विशेष ट्रेनें रहेंगी।
ये भी पढ़ें: कोहरे के बीच महाकुंभ शुरू, पहले शाही स्नान के लिए जुटे लाखों श्रद्धालु, CM योगी का भी खास संदेश